लोन आपको अपनी जिंदगी का लक्ष्य पूरा करने में मदद करते हैं. चाहे घर खरीदना हो, कार खरीदनी हो, आगे की पढ़ाई पूरी करनी हो, या किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करनी हो. लेकिन होम लोन, ओटो लोन या पर्सनल लोन जब तक चलता रहता है, तब तक आपको मासिक किस्तें (र्इएमआर्इ) चुकानी पड़ती है. इसलिए हम में से ज्यादातर लोग जल्द से जल्द इसे चुकाकर खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे लोन की किस्तें लंबे समय तक चलें. अगर आप पर्सनल लोन वक्त से पहले लौटाना चाहते हैं तो तीन तरीके अपना सकते हैं. ये हैं रेगुलर क्लोजर, प्री क्लोजर या फोर-क्लोजर और पार्ट क्लोजर.
रेगुलर क्लोजर
रेगुलर क्लोजर का मतलब होता है कि आप का लोन चुकाने के जो तरीका है को रेगुलर है और आप रेगुलर लोन चुका कर लोन को बंद करना चाह रहे हैं. इसमें आपको लोन की आखिरी Installment भरनी होती है और उसके बाद लोन क्लोजर के लिए आपको बैंक से Contact करना होता है. इसके लिए आपको अपने सारे Documents बैंक में जमा करने होते हैं और लोन बंद करने से पहले बैंक आपके सारे Documents को Verify करता है. तथा उसके बाद आपको No dues का एक Certificate दे देता है. इसका मतलब ये होता है कि आप पास बैंक की कोई भी राशि बकाया नहीं है.
प्री-क्लोजर या फोर क्लोजर
फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन को समय से पहले बंद कराने पर कोर्इ प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगती है. फिक्स्ड रेट वाले लोन पर कुछ चार्ज लग सकते हैं. फोरक्लोजर पेमेंट में इन चार्ज को जोड़ा जाता है. आम तौर यह राशि बकाया राशि की दो से चार फीसदी होती है. आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट बैंक को देने होंगे. जितनी राशि बकाया है उसका डिमांड ड्राफ्ट मांगा जाता है. पूरा पैसा मिलने के बाद बैंक एक एकनॉलेजेंट लेटर देता है. सारी प्रक्रिया के के बाद आपको बैंक की ओर एक प्री क्लोजर एग्रीमेंट दिया जाता है.
पार्ट क्लोजर
जब आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो उसे किस्तों में चुकाते हैं. उसे पार्ट पेमेंट कहते हैं. लेकिन जब कभी आपने लोन लिया और किस्तों में चुकाने के बावजूद भी आप चाहते हैं कि हम लोन जल्दी चुका दें. तब ऐसी स्थिति में आपकी EMI बढ़ेगी या फिर जो आपका टाइम पीरियड है वो कम हो जाएगा. अगर आप पार्ट पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा. फिर आपको एक रिक्वेस्ट देनी होगी. रिक्वेस्ट जब आपकी स्वीकार कर ली जाएगी तो आपको नई EMI बता दी जाएगी कि अब आपको कितने रुपये महीना भरना है.
इन बातों का रखें ध्यान
1. डॉक्युमेंट चेकलिस्ट में इस बात की जांच करें कि सभी दस्तावेज आपको सही सलामत लौटाए गए हैं. 2. फोरक्लोजर के बारे में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को सूचित करें ताकि वे इसे अपने रिकॉर्ड में अपडेट कर सकें.
समय से पहले लोन चुकाने फायदे
1. ब्याज का बोझ कम रहेगा 2. कर्ज से पूरी तरह छुटकारा पाने में मदद करेगा 3. लोन लेकर एसेट बनाने में मदद करेगा
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।