Aadhaar card details update: आधार भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. साथ ही कई सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों में आधार कार्ड जरूरी होता है. आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में आधार कार्ड में जनसांख्यिकी या बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी दी है.
यूजर आधार नामांकन केंद्र (आधार सेवा केंद्र) पर जाकर अथवा वेबसाइट पर विजिट कर अपने विवरण आधार कार्ड में अपडेट करा सकता है. आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि जैसे व्यक्तिगत विवरण अपडेट करने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर आधार आईडी के साथ पंजीकृत होना चाहिए, ताकि अपडेट के दौरान आवश्यक होने पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त हो सके. निम्नलिखित विवरण को आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है:
1. नाम 2. जन्म की तारीख 3. लिंग 4. पता 5. भाषा यहां बता दें कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है। अपने मोबाइल को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए या उसे अपडेट करने के लिए कार्डधारक को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
आधार कार्ड में नाम, लिंग और जन्मतिथि को ऑनलाइन अपडेट करने की स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस निम्न है:
स्टेप 1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं. स्टेप 2. ‘माई आधार’ टैब में से ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करें. स्टेप 3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा. ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें. स्टेप 4. आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद ओटीपी पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें. स्टेप 5. अब ‘Update Demographics Data’ पर क्लिक करें. उन विकल्पों का चयन करें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं. आपको दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. उदाहरण के लिए, नाम के मामले में, आपको पहचान के प्रमाण जैसे पैन, पासपोर्ट आदि की स्कैन की हुई प्रति सबमिट करनी होगी। जन्म तिथि के मामले में, जन्म प्रमाण जैसे पासपोर्ट, पैन, जन्म प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की गई प्रति की आवश्यकता होगी. लिंग अपडेट करने के मामले में आपको कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. स्टेप 6. एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने और सही विवरण दर्ज करने के बाद आपको भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. भुगतान हो जाने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN)मिलेगा. आप अपनी पावती प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।