आप इस त्योहारी सीजन में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए होम लोन में कटौती की घोषणा की है. बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है. अब मौजूदा समय में होम लोन की दरें 6.4% से शुरू होंगी. यूनियन बैंक की ओर से दिया जाने वाला यह लोन अभी तक का सबसे सस्ता लोन बताया जा रहा है. नई ब्याज दर आज यानी 27 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. बता दें कि इससे पहले बैंक की ओर से दिए जा रहे लोन पर लगने वाली ब्याज दर पहले यह दर 6.80 प्रतिशत थी.
जिन ग्राहकों को नया होम लोन लेना है उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा. इसी के साथ ही लोन को ट्रांसफर करने और बैलेंस को ट्रांसफर करने के इच्छुक ग्राहकों को भी बदली हुई दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी. बैंक के मानें तो इस फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को इस पेशकश से फायदा होगा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के MD और CEO, राजकिरण राय ने कहा कि 800 से ज्यादा की क्रेडिट रेटिंग वाले ग्राहकों की बेस्ट कैटेगरी के लिए हम 6.4% पर लोन प्रदान कर रहे हैं. कम लागत वाली जमा राशि हमें एक सुविधा देती है, जिससे हम दरों को और भी कम कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा बैंक तेज मार्जिन पर काम कर रहा था क्योंकि टॉप रेटेड ग्राहकों के बीच चूक की संभावना नहीं है और RBI रेसिडेंशियल लोन को कम जोखिम-वेटेज आवंटित करता है, जिससे बैंकों को कम पूंजी के साथ अधिक उधार देने की अनुमति मिलती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App करें।
बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021क्या होता है बेस इफेक्ट? ऐसे समझिए
Updated:November 30, 2021