यूको बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बुधवार को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल RBI ने यूको बैंक पर 2017 यानी चार साल पहले लगाई गई लेंडिंग से जुड़ी कड़ी बंदिशें हटा ली हैं. RBI ने बताया है कि यूको बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) बंदिशों से बाहर कर दिया गया है. RBI ने इस बात की जानकारी ट्वीटर पर भी दी है. फाइनेंशियल ईयर 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजों से संतुष्ट होकर RBI ने यूको बैंक को PCA से बाहर कर दिया है. हालांकि, इसके बावजूद भी इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक पर ये बंदिशें लागू रहेंगी.
चार साल पहले लगाई गई थी पाबंदी
मई 2017 में यूको बैंक पर PCA के तहत कई सारी प्रतिबंध लगाए गए थे PCA के तहत यूको बैंक पर नए लोन देने, नए कर्मचारियों की भर्ती और अपनी ब्रांच के विस्तार आदि पर रोक लगी थी. हालांकि अब करीब 4 साल बाद बैंक पर से ये प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.
यूको बैंक ने लिखित में किया वादा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने बयान में कहा है कि यूको बैंक ने लिखित में यह वादा किया है कि बैंक न्यूनतम रेगुलेटरी कैपिटल, नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) और लीवरेज रेशियो से जुड़े नियमों का पालन करेगा और अपनी बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा.
क्या कहा RBI ने
RBI ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2021 की चौथी तिमाही में बेहतर नतीजों से संतुष्ट होकर यूकों बैंक को PCA से बाहर कर दिया है. हालांकि, इसके साथ ही कुछ शर्तें और लगातार निगरानी जारी रहेगी.