Two-wheeler Loan: कोविड महामारी के दौरान लोगों को महसूस हुआ कि खुद का कोई पर्सनल व्हीकल होना कितना जरूरी है. सैलरी में कटौती और आर्थिक तंगी के चलते कई लोग फोर व्हीलर अफोर्ड नहीं कर सकते. ऐसे में टू-व्हीलर उन्हें एक सस्ता ट्रांसपोर्ट मीडियम प्रोवाइड करता है. Money9 आपके लिए पॉपुलर बैंकों द्वारा टू-व्हीलर खरीदने के लिए टॉप 9 लोन ऑफर लेकर आया है. टू-व्हीलर लोन के लिए अप्लाई करते समय सबसे इंपोर्टेंट फैक्टर है सिबिल स्कोर है, जो 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए. वरना कम इंटरेस्ट रेट वाले लोन मिलना मुमकिन नहीं होगा.
सभी कमर्शियल बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां बहुत सारे ऑफर के साथ टू-व्हीलर लोन प्रोवाइड करती हैं. लोन अमाउंट आम तौर पर 1.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होता है. एक बेसिक टू-व्हीलर की कीमत आम तौर पर इन आंकड़ों के बीच होती है.
कई सुपर बाइक मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. लेकिन हम यहां खुद को मोटरसाइकिल या स्कूटर तक सीमित कर रहे हैं.
SBI, HDFC, BoB, एक्सिस बैंक टॉप 9 बैंकों में शामिल नहीं हैं क्योंकि उनका लोन पर इंटरेस्ट ज्यादा है. उदाहरण के लिए, SBI मिनिमम 16% इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है, जबकि HDFC बैंक 21% इंटरेस्ट रेट जो अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ज्यादा है.
सेंट्रल बैंक 7.25% का सबसे सस्ता इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है. यहां हम उन 9 बैंक की बात करेंगे जो 10% से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर कर रहे हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
लोन लेने वाले की उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए. यदि एप्लीकेंट सेल्फ-एंप्लॉयड है, तो उसकी आयु 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
लोन लेने वाले की न्यूनतम आय 10,000 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए. लोन एप्लीकेंट को अपना आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, ऐज प्रूफ और पिछले 3 महीनों के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट अपने पास रखना होगा और लोन के लिए अप्लाई करते समय इन डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होगा.
टू-व्हीलर लोन के लिए अप्लाई करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है. बैंक आमतौर पर टू-व्हीलर लोन के प्रोसेस में तीन से छह दिन का समय लेते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।