गिरती ब्याज ब्याज दरों के बावजूद अधिकतर लोग अभी भी फिक्स्ड डिपॉजिट को पसंद करते हैं. लोग इसे सुरक्षित और गारंटीकृत रिटर्न देने वाला मानते हैं. बीते हफ्ते दो सरकारी बैंक और एक निजी बैंक के साथ, कैनरा बैंक ने भी अपने एफडी रेट (FD rates) में बदलाव किया है. कुछ दिन पहले पीएनबी और बीओआई व यस बैंक ने अपने रेट (FD rates) संशोधित किए थे.
कैनरा बैंक
बदलाव के तहत कैनरा बैंक 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी पर 2.90% से 5.35% ब्याज ऑफर कर रहा है. जहां जमा की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच है. 1 साल, 3-5 साल और 5-10 साल के एफडी पर बैंक 5.1%, 5.25% और 5.25% का ब्याज देगा. 1,111 दिनों के एफडी पर 5.35% का रिटर्न मिलेगा. 8 अगस्त से ये दरें लागू हो गई हैं.
सीनियर सिटीजन
सीनियर सिटीजन के लिए Canara Bank 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देगा. यह 180 दिनों से 10 साल की अवधि के लिए है.
Axis Bank
Axis Bank ने भी अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है. 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी पर इसकी दरें 2.50% से लेकर 5.75% है. बैंक ने एफडी अवधि के 29 स्लैब हैं.
1-साल से 1-साल-4-दिनों के लिए 5.10% है. 24 महीने और 30 महीने के लिए 5.50% और 3-5-साल के लिए 5.40% है. 5 से 10 साल के लिए ब्याज दर 5.75% है. ये दरें 14 अगस्त से लागू हैं.
सीनियर सिटीजन, Axis Bank
सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की एफडी दरें 2.5% से 6.50% है.
अन्य बैंक
ज्यादातर सरकारी बैंक एफडी पर 5.6% का ब्याज दे रहे हैं. Union Bank of India (UBI) इसमें सबसे आगे है. SBI 5.40% ब्याज पेश कर रहा है.
RBI की पॉलिसी दरें
बीते 6 अगस्त को आरबीआई ने मौद्रिक नीति के दौरान रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. लगातार सातवें बार यह दरें 4 फीसदी और 3.35 फीसदी पर स्थिर हैं.