महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) खास स्कीम चला रहा है, जिससे महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती है. PNB महिला उद्यमी निधि स्कीम (PNB MAHILA UDYAM NIDHI SCHEME) से उन महिलाओं की आर्थिक मदद की जाती है, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. इस स्कीम में कम ब्याज दर और कम शर्तों के साथ लोन मिल रहा है.
कई बार महिलाएं सिर्फ पैसों की वजह से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाती, उन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं.
पीएनबी की इस स्कीम से महिलाएं खुद का बिजनेस या स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं. मौजूदा प्रोजेक्ट को अपग्रेड या बढ़ाने के लिए फंड सपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
लोन लेने के बाद आपको 5 से 10 साल के अंदर इस लोन को वापस देना होता है. बता दें ब्याज दर समय-समय पर बदलती है, लेकिन माना जाता है कि इस स्कीम के जरिए मिलने वाले लोन में ब्याज दर दूसरे लोन के मुकाबले काफी कम है.
इस स्कीम में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जो कोई छोटा व्यापार शुरू करना या उसे बढ़ाना चाहती हैं. जो महिलाएं लोन के लिए अप्लाई कर रही हैं, उनका बिजनेस में 51 फीसदी से ज्यादा मालिकाना हक होना चाहिए. प्रोजेक्ट का खर्च 10 लाख रु. से ज्यादा नहीं होना चाहिए. लोन पर बैंक हर साल 1% सर्विस टैक्स भी लेता है.
इस स्कीम से मिले लोन से महिलाएं ऑटो-रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, केबल टीवी नेटवर्क, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, साइबर कैफे, डे केयर सेंटर, सैलून, कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, सिलाई, ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।