हमारे देश में आज भी लोगों का भरोसा फिक्स डिपॉजिट (FD) पर बना हुआ है. यही एक कारण है कि लोग निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा भरोसा FD पर करते हैं ऐसे में आप भी इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि बीते 9 दिनों के भीतर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट (FD) की दरों में परिवर्तन किया है. यदि आप FD में निवेश करने जा रहे हैं तो इन बदलावों के बारे में आपको जानना चाहिए.
Axis Bank, देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक है. इसने हाल ही में अपने FD दरों में बदलाव किया है. अब यह बैंक 2.5 से 5.75 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है. इसमें जमा की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक है. यह दर 9 सितंबर से प्रभावी हो चुकी है.
7 से लेकर 29 दिन तक 2.50%, 30 दिन से 3 माह तक 3.00% वहीं 3 से लेकर 6 महीने तक 3.50%, 6 महीने एक दिन से लेकर एक साल तक के लिए यह 4.40% है. 1 साल 5 दिन से लेकर डेढ़ साल के लिए यह 5.10% है. इसके बाद डेढ़ साल से दो साल की FD पर 5.25% ब्याज मिलेगा. दो साल से पांच साल की FD पर 5.40%, वहीं 5 से 10 साल की FD पर 5.75% का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को बैंक 2.50% से 6.50% फीसदी का ब्याज दे रहा है.
Union Bank of India ने भी अपनी FD दरों में बदलाव किया है. यूनियन बैंक में मिनिमम एक हजार रुपये की FD खोली जा सकती है. बदलाव के बाद यह बैंक 3.00% से 5.50% का सालाना ब्याज दे रहा है. इस दौरान जमा की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल है.
7 से 45 दिन के लिए 3.00%, 46 से 90 दिन पर 3.50%, 91 से 120 दिन के लिए 3.75%, 121 से 180 दिन के लिए 4.30% वहीं 181 दिन से 1 साल से कम होने पर 4.40% ब्याज मिलेगा, 1 साल के लिए 5.00% और 1 साल से 2 साल के लिए की गई FD पर 5.10% ब्याज मिलेगा. इसी के साथ 2 से 3 साल पर 5.30%, 3 से 5 साल पर 5.40%, 5 से 10 साल पर 5.50% ब्याज दिया जा रहा है. इस दौरान सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.
SBI में 2.9% से 5.4% का ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को यह बैंक 80 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज देता है. HDFC Bank, 2.50% से 5.50% का ब्याज दे रहा है. जहां जमा की अवधि 7 दिन से लेकर 10 वर्ष की है. सीनियर सिटीजन को इस बैंक में 75 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।