हम हमेशा से अपने निवेश को ऐसे साधनों में लगाना चाहते हैं जहां हमें ज्यादा रिटर्न मिल सके. सेविंग्स बैंक अकाउंट फाइनेंशियल इनक्लूजन की दिशा में पहला कदम होता है और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लिए आपको एक सेविंग्स अकाउंट जरूर खुलवाना पड़ता है.
गुजरे कुछ वर्षों में देश में ब्याज दरों में गिरावट आई है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC, BoB, ICICI बैंक जैसे प्रमुख बैंक सेविंग्स बैंक खाते पर 2.5% से 3% तक ब्याज ऑफर करते हैं.
लेकिन, ब्याज दरों में गिरावट का दौर जारी रहने के बावजूद कुछ बैंक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स पर 6.25% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ बढ़िया ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं.
RBL बैंक
RBL बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 6% ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके लिए आपके खाते में 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का बैलेंस होना चाहिए. अगर आपके खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा हैं तो RBL आपको 6.25% ब्याज देगा.
1 लाख रुपये तक के रोजाना बैलेंस पर RBL बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर 4.5% ब्याज मिल रहा है जो कि कई दूसरे बैंकों के मुकाबले ज्यादा है.
बड़े बैंक दे रहे इतना ब्याज
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर बस 2.75% ब्याज ऑफर कर रहा है. दूसरी ओर, HDFC और ICICI बैंक 50 लाख रुपये के बैलेंस पर 3% ब्याज दे रहे हैं.
बंधन बैंक
बंधन बैंक 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4% ब्याज दे रहा है. 10 लाख रुपये से ऊपर बैंक 6% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
1 लाख रुपये कम बैलेंस पर बंधन बैंक 3 फीसदी ब्याज दे रहा है.
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक भी सेविंग्स खातों पर अच्छा ब्याज दे रहा है. रोजाना आधार पर 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बैलेंस पर बैंक 5% ब्याज दर दे रहा है.
10 लाख रुपये से ऊपर बैलेंस पर बैंक 5.5% और 1 लाख रुपये से नीचे इंडसइंड बैंक 4% ब्याज दर दे रहा है.
यस बैंक
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बैलेंस पर सेविंग्स अकाउंट पर 4.75% ब्याज दे रहा है. 1 लाख रुपये से कम पर बैंक 4% ब्याज दे रहा है.
निजी सेक्टर का यस बै 10 लाख रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस पर 5.5% ब्याज दर दे रहा है. बैंक के नए रेट 8 दिसंबर 2020 से लागू हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।