कोलैट्रल लोन एक प्रकार की गारंटीकृत लोन है जो आपकी समस्याओं का समाधान करेगी यदि आपको तत्काल बड़ी राशि की आवश्यकता है. Collateral Loans को सुरक्षित लोन भी माना जाता है. इस प्रकार की लोन तब होती है जब कोई उधारकर्ता अपनी संपत्ति जैसे कार, और घर या जमीन की संपत्ति गिरवी रखता है.
सिक्यॉरिटी जमा करना अनिवार्य
मोटे तौर पर लोन दो तरह के होते हैं. पहला अनसिक्योर्ड (पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन), जिसमें आपको कोई सिक्यॉरिटी नहीं जमा करनी होती. दूसरा होता है सिक्योर्ड लोन. जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन. इन्हें लेते वक्त बैंक आपसे सिक्योरिटी लेता है. अगर कर्जदार लोन नहीं चुका पाता तो सिक्योरिटी वाली चीज बेचकर बैंक अपना पैसा निकालता है.
इस तरह ले सकते हैं
किसी घर, फ्लैट, जमीन (उपजाऊ नहीं), कार को कोलैट्रल के तौर पर रखकर यह लोन लिया जा सकता है. ऐसा भी जरूरी नहीं है कि वह चीज आप ही के नाम पर हो. बस वह चीज जिसकी है उसकी रजामंदी चाहिए. इसके अलावा फिक्स डिपॉजिट, एलआईसी पॉलिसी, बॉन्ड्स पर भी यह लोन लिया जा सकता है.
कोविड-19 से संबंधित इलाज के लिए लोन
कोरोना महामारी के बीच कई सरकारी के बैंकों ने घोषणा की थी कि वे 5 लाख रुपये तक के कोलैटरल फ्री पर्सनल लोन (Personal Loans) प्रदान करेंगे. यह लोगों को कोविड-19 से संबंधित इलाज के लिए मेडिकल खर्चों में मदद करने के लिए पेश किया गया था. इस लोन योजना के तहत 25 हजार से 5 लाख रुपये की पेशकश की जा रही है.
किसे मिलेगा यह लोन
इस लोन का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. बैंक को आपकी कोविड -19 स्टेट्स के प्रमाण की आवश्यकता होगी जो बताए कि आपका टेस्ट पॉजिटिव हुआ है. आपको पैसे के उपयोग के लिए एक अंडरटेकिंग भी देना होगा कि यह वास्तव में कोविड-19 इलाज के लिए है. बैंक के वे ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने पिछले 12 महीनों से वेतन प्राप्त किया है. बैंक से रिटेल लोन लेने वाले भी इस लोन के लिए योग्य हो सकते हैं. गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए नियमित रूप से दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न के साथ बैंक के साथ एक सेविंग या करंट अकाउंट बनाए रखना होगा.
कौन से बैंक दे रहे?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक की लोन स्कीम के तहत 25 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. लोन पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा. लोन को चुकाने की अवधि 5 साल है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ‘PNB Sahyog RIN COVID’ के ब्रांड बैनर के तहत कोविड-19 के इलाज के लिए लोन प्रदान करता है. हलांकि यह 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
जिन लोगों ने पहले बैंक से लोन लिया है वे इस लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
बैंक ऑफ इंडिया भी केवल बैंक के मौजूदा ग्राहकों और उन लोगों को लोन प्रदान करता है जिनके पास बैंक के साथ मौजूदा पर्सनल या हाउसिंग लोन हो.
यूनियन बैंक
बैंक ग्राहकों को 8.5 फीसदी ब्याज दर के साथ अधिकतम पांच साल की अवधि के लिए लोन की पेशकश कर रहा है.
केनरा बैंक
यह बैंक ‘Suraksha Personal Loan’ के नाम से लोन प्रदान करता है. इसके तहत 25 हजार से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।