Festive Offer for Auto Loan: यदि आप त्योहारों में लोन के जरिए वाहन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका हैं, क्योंकि कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने ब्याज दरों में कटौती की है और 8 फीसदी से भी कम रेट पर लोन प्रदान करने कि स्कीम लॉन्च की हैं. महिंद्रा फाइनेंस ने आकर्षक ऑफर लॉन्च किया हैं. देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 13 अक्टूबर को ‘शुभ उत्सव’ शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत दो महीने के लिए ऑटो लोन पर विशेष लाभ प्रदान किए जाएंगे. यह त्योहारी ऑफर्स तत्काल प्रभाव से वाहनों की सभी रेंज (ट्रैक्टर्स, ट्रक्स, SUV एवं कार, तीनपहियां, और प्री-ओन्ड लोन्स) पर लागू होगा.
महिंद्रा फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को त्योहारी सीजन के दौरान “बेहद प्रतिस्पर्धी दरों” पर वाहन ऋण पर ऑफर और छूट प्रदान करना है. कंपनी ने कहा है कि, “शुभ उत्सव” तत्काल प्रभाव से शुरू किया गया है और अगले दो महीनों में नवंबर के अंत तक जारी रहेगा.
इस अभियान के तहत, महिंद्रा ब्रांड कि SUV के लिए 7.35 प्रतिशत से ब्याज दरों पर शुरू होते हैं. ग्राहक को इस ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक वित्त पोषण दिया जाएगा, ऋण अवधि 7 वर्ष तक कि रहेगी, प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, वहीं ट्रैक्टर उपकरणों पर शून्य प्रोसेसिंग फीस पर ऋण दिया जाएगा. प्री-ओन्ड कार लोन के ब्याज दर 12% से शुरु होंगे.
उपरोक्त ऑफर्स के अलावा, कंपनी “अभी खरीदें और 60 दिनों के बाद भुगतान करें” योजना, और “कार और ट्रैक्टर ऋण के लिए चुनिंदा ग्राहकों के लिए त्रैमासिक और अर्धवार्षिक EMI” भी पेश कर रही है.
त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन के ब्याज दरों में कटौती कि हैं. पंजाब नेशनल बैंक जीरो प्रोसेसिंग फी पर रिटेल लोन प्रदान कर रहा हैं, वहीं निजी बैंक भी 8 फीसदी से कम रेट पर रिटेल लोन देने कि स्कीम लॉन्च कर चुके हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।