कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान सबको वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित करने की कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में अब बैंक भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. बैंक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा चुके लोगों को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. हालांकि, ये एक सीमित अवधि के लिए है.
यूको बैंक दे रहा 30bps ज्यादा ब्याज
यूको बैंक ने कहा है कि जो लोग कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके हैं उन्हें 999 दिन के Fixed Deposit (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट या 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज दर मिलेगी.
बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक, “हम भी वैक्सीनेशन मुहिम की दिशा में एक छोटा सा कदम उठा रहे हैं. हम UCOVAXI-999 ऑफर कर रहे हैं जो कि 30 सितंबर तक की सीमित अवधि के लिए होगा.”
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ऑफर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी हाल में ही इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वैक्सीन लगवा चुके डिपॉजिटर्स को मौजूदा ब्याज दरों से 25 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक ने अपनी रिलीज में कहा है कि इस प्रोडक्ट की मैच्योरिटी 1,111 दिन की होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि देश में कोविड वैक्सीन की अब तक 23.59 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.
बैंकों के अलावा कई दूसरी कंपनियां भी कस्टमर्स और अपने एंप्लॉयीज को वैक्सीनेशन के लिए तरह-तरह के बेनेफिट्स और ऑफर दे रही हैं.
कई कंपनियां अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की मुहिम भी चला रही हैं.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने देश में वैक्सीनेशन की पूरी मुहिम केंद्र के हाथ में फिर से ले ली है. इस फैसले के तहत अब केंद्र वैक्सीन्स की खरीदारी करेगा और इसे राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा.
सरकार देश में तेजी से वैक्सीनेशन की मुहिम चलाने की कोशिश कर रही है.