देश में पहली बार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस ने व्हाट्सऐप के जरिये लोन देने का ऑफर पेश किया है. यह लोन ऑफर व्हाट्सऐप यूजर के लिए है और अप्लाई करने के 5 मिनट में दे दिया जाता है. हालांकि यह पर्सनल लोन नहीं है और इसकी कैटगरी बिजनेस लोन की है. कंपनी के मुताबिक, यूजर को कुछ ही मिनटों में 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. यूजर को बस व्हाट्सऐप पर Hi बोलना होगा.
एनबीएफसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, NBFC के क्षेत्र में हम देश की पहली कंपनी हैं जो व्हाट्सऐप पर इंस्टेंट (तुरंत) बिजनेस लोन दे रही है. यूजर कम से कम दस्तावेज और जल्द मंजूरी के साथ बस 5 मिनट में 10 लाख का लोन ले सकते हैं. कंपनी यह बिजनेस लोन देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. यह टेक्नोलॉजी यूजर की डिटेल को ऑफर के साथ मिलान करती है और तुरंत लोन की मंजूरी देती है. बोट के जरिये ही केवाईसी और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मिलाई जाती है.
– इसके लिए यूजर को व्हाट्सऐप नंबर 9019702184 पर Hi बोलकर मैसेज भेजना होगा – इसी के साथ एआई बोट यूजर से कुछ बेसिक जानकारी मांगेगा जिनमें नाम, बिजनेस की जानकारी और पार्टनरशिप से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे – सवाल में यह भी पूछा जाएगा कि मौजूदा बिजनेस का टर्नओवर क्या है और कितने साल से बिजनेस किया जा रहा है – ये सभी जानकारी देने के बाद बोट आपसे डिटेल कंफर्म करने के लिए कहेगा ताकि क्रेडिट हिस्ट्री चेक की जा सके – डिटेल कंफर्म होने के बाद IIFL एक ओटीपी के जरिये क्रेडिट हिस्ट्री चेक किया जाएगा – क्रेडिट हिस्ट्री चेक होने और वेरिफिकेशन सफल होने के बाद डिटेल के आधार पर लोन अमाउंट ऑफर किया जाएगा. इसमें – लोन की राशि, ब्याज दर और ईएमआई की पूरी जानकारी होगी – अंत में फाइनल स्टेप में लोन मंजूर होने से पहले अपनी पात्रता के हिसाब से लोन की राशि का चयन करना होगा. लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड देना जरूरी होगा – ये सभी जानकारी देने के बाद लोन का पैसा आपके बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा – अब लोन के उस पैसे का आप बिजनेस में इस्तेमाल कर सकेंगे
आईआईएफएल दो क्लिक में इंस्टेंट लोन देने का ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने बताया है कि तुरंत 2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड की जरूरत होती है. अगर कोई ग्राहक 2 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन लेना चाहता है तो उसके लिए बैंक स्टेटमेंट और बिजनेस प्रूफ देने की जरूरत होती है.
इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. इस कर्ज को आपको 5 साल यानी 60 महीने में चुकाना होगा. आपके लोन की रकम 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएगी. 10 मिनट में इस लोन को मंजूर कर दिया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।