स्विट्जरलैंड से हुए ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्सचेंज पैक्ट (automatic exchange of information pact) के तहत भारत को स्विस बैंक (Swiss Bank) में देशवासियों (Indian account holders) के खातों की तीसरी लिस्ट मिली है. यूरोपीय देश ने 96 देशों को करीब 33 लाख फाइनेंशियल अकाउंट से जुड़ी जानकारियां सौंपी हैं.
फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने सोमवार को कहा कि इस साल 10 और देशों को जानकारियों सौंपी गई हैं. इनमें अंटीगुआ एंड बारबूडा, अजरबैजान, डोमिनिका, घाना, लेबनान, मकाउ, पाकिस्तान, कतर, समोआ और वानुअतु शामिल थे.
जानकारी के आदान-प्रदान वाले समझौता में 70 देशों से जानकारियां लेने के साथ दी भी गईं. हालांकि, 26 देश ऐसे थे जिनसे स्विट्जरलैंड ने केवल जानकारियां हासिल कीं और बदले में कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी. ऐसा इसलिए कि ये देश या तो गोपनीयता और डेटा सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं (14) या उन्होंने खुद डेटा पाने से मना कर दिया (12).
FTA ने 96 देशों के नाम और उनसे जुड़ी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है. अधिकारियों ने यह बताया कि भारत को लगातार तीसरे साल स्विस बैंक में भारतीयों के खातों से जुड़ी जानकारी दी गई है.
इंफॉर्मेशन एक्सचेंज पिछले महीने हुआ था. अगला एक्सचेंज सितंबर 2022 में होगा.
Published - October 11, 2021, 04:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।