अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और देश छोड़कर UK (United Kingdom) जाने या फिर कुछ समय के लिए वहां सेटल होने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब नए देश जाने पर बैंकिंग और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाओं के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल SBI ने अपने उन ग्राहकों के लिए जो UK जाना चाहते हैं, उनके लिए देश छोड़ने से पहले नमस्ते UK अकाउंट खोलने की सुविधा दी है. इस अकाउंट के जरिए आप पैसे ट्रांसफर से लेकर अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं .
SBI ने नमस्ते यूके ( Namaste UK ) बैंक अकाउंट की जानकारी ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को दी है. अपने ट्वीट में बैंक ने लिखा कि आप कहीं से और किसी भी समय हमारी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. UK जाने के लिए भारत छोड़ने से पहले SBI UK Namaste UK अकाउंट ओपन करें.
SBI के मुताबिक ग्राहक YONO SBI UK ऐप के जरिए भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं. इसके जरिए अकाउंट खोलने पर आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा. YONO SBI UK मोबाइल ऐप से SBI UK के साथ #Namste UK बैंक अकाउंट खोलने पर भारत में पैसे ट्रांसफर करने के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है. इस अकाउंट को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसमें नमस्ते UK अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. जहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर आप नमस्ते UK अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.
यदि आपके SBI के इस अकाउंट को ओपन करते हैं तो इससे आप भारत में प्रिफरेंशियल एक्सचेंज रेट पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. पैसा ट्रांसफर पूरी तरह से फ्री होगा. इसके साथ ही आपको फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी. अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं.
You can bank with us, anywhere and anytime!
Open #NamasteUK bank account with SBI UK through YONO SBI UK mobile app and avail a host of benefits including preferential rate on money transfer to India. T&Cs apply#UKVisit #YONOSBIUK #YONOSBI #BankAccount #100YearsofSBIUK pic.twitter.com/L7Py4HFwM9
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 28, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।