कोविड -19 महामारी के झटके के बाद, हमारे देश के स्मॉल बिजनेस अब सामान्य स्थिति में लौटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे समय में बिजनेस लोन (loan) अहम भूमिका निभा सकता है. इस तरह के लोन का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल के लिए, कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म एसेट खरीदने या एक नया एंटरप्राइज शुरू करने में किया जा सकता है. सरकार माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) को भी कई तरह की लोन स्कीमों के लिए प्रोत्साहित कर रही है. अब मार्केट में एक दर्जन से ज्यादा सरकार समर्थित योजनाएं उपलब्ध हैं. कुछ सरकार समर्थित लोन विकल्पों पर एक नजर.
देश में छोटे एंटरप्राइजेज और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लोन (loan) की तीन कैटेगरी हैं. सबसे छोटी “शिशु” के जरिए 50,000 रुपये का लोन लिया जा सकता है. लोन का अगला लेवल 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच है और इसे “किशोर” कहा जाता है, तीसरी कैटेगरी “तरुण” 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है. लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, अब तक टोटल डिस्बर्समेंट 16 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
लोन लेने वाले को इन लोन के लिए कॉलेटरल जमा करने की जरूरत नहीं है. इन लोन पर ब्याज की वार्षिक दर 8.2% से 9.65% तक होती है.
स्टैंड-अप इंडिया स्कीम महिला आंत्रप्रेन्योर और अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना के लिए 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बैंक लोन की सुविधा प्रदान करती है. ब्याज दर बैंक के फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) + 3% + टेन्योर प्रीमियम की मार्जिनल कॉस्ट पर निर्भर करेगी.
यह स्मॉल बिजनेस लोन स्कीम भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा शासित है. सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन (SMILE) स्मॉल बिजनेस को मार्केट रेट से कम ब्याज दरों पर लोन ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत मिनिमम लोन अमाउंट 25 लाख रुपये है और मैक्सिमम रीपेमेंट टेन्योर 10 साल है. 36 महीने की मोरेटोरियम पीरियड के साथ ब्याज दर 8.36% से शुरू होती है.
यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित सबसे लोकप्रिय स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल लोन में से एक है. यह स्कीम 2018 में लॉन्च की गई थी. इस स्कीम के तहत, लोन एप्लीकेंट को 59 मिनट के भीतर लोन एलिजिबिलिटी के बारे में बता दिया जाता है. यह स्कीम न्यूनतम 1 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक का लोन ऑफर करती है. ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है.
CGTMSE (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज) स्कीम MSME सेक्टर को स्मॉल इंडस्ट्रीज के लिए लोन ऑफर करती है. यह स्कीम बिना किसी कॉलेटरल के 10 लाख रुपये तक का वर्किंग कैपिटल लोन ऑफर करती है. मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस एक्टिविटी में लगे नए और मौजूदा माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।