देश के लोगों को एक और बैंक की सौगात मिल गई है. सोमवार 1 नवंबर से शुरू हुए इस बैंक का नाम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक है. इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ट्वीट कर दी है. बता दें कि देश में पहले से कई स्मॉल फाइनेंस बैंक मौजूद हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में 2 कंपनियों ने मिलकर एक स्मॉल फाइनेंस बैंक को खोला है.
देश में करीब 6 साल के बाद एक नए स्मॉल फाइनेंस बैंक को लाइसेंस जारी किया गया है. मौजूदा समय में हमारे देश में पहले से ही कई सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक काम कर रहे हैं. इन बैंकों में इक्विटास बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि शामिल हैं.
दूसरे बैंकों की तरह ही स्मॉल फाइनेंस बैंक भी काम करते हैं. इन बैंकों में भी आप पैसा जमा कर सकते हैं. ये बैंक भी RBI की निगरानी में काम करते हैं. यही वजह है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 लाख रुपये तक की राशि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत इंश्योर्ड होता है. स्मॉल फाइनेंस बैंक दूसरे बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देते हैं. इन बैंकों की सालाना ब्याज दर 5 फीसदी से ज्यादा होती है. अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए ये तेजी से काम करते हैं. कोई भी घर पर बैठकर इसमें पैसा लगा सकता है.
देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब 2 कंपनियों ने मिलकर एक स्मॉल फाइनेंस बैंक खोला है. इस बैंक को फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और भारतपे (BharatPe) के कंसोर्टियम ने मिलकर शुरू किया है. सेंट्रम में MSME और माइक्रो फाइनेंस व्यवसायों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में मिला दिया गया है.
Unity Small Finance Bank Limited commences operationshttps://t.co/EP1k5Lraj2
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 1, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।