शॉर्ट टर्म में एकमुश्त पूंजी की जरूरत होने पर लोग अक्सर Personal Loan लेते हैं. कोई ज्यादा समय के लिए कर्जदार नहीं रहना चाहता! इसलिए लोन लेने वाले अक्सर पैसा इकट्ठा हो जाने पर लोन प्री-पे करना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्री-पेमेंट पर जुर्माना लग सकता है. लोन से जुड़े इंश्योरेंस बेनिफिट हो सकते हैं जिन्हें आप छोड़ना नहीं चाहेंगे. ऐसे में क्या करें? क्या आपको लोन का प्री-पेमेंट करना चाहिए या ओरिजनल शेड्यूल पर टिके रहना चाहिए? मनी9 हेल्पलाइन के पास भी एक ऐसी क्वेरी आई:
मैंने 11.75% के इंटरेस्ट रेट पर एक प्राइवेट बैंक से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया. इसकी EMI 11,000 रुपये है. मैंने जुलाई 2021 तक 24 EMI का भुगतान किया है. बकाया राशि 3,36,000 रुपये है. मैं एक बार में बचे हुए अमाउंट का भुगतान करने की योजना बना रहा हूं. प्लीज मुझे गाइड करें क्या ये सही कदम होगा. मैं यह इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि मेरे पास इस लोन से लिंक्ड 8 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 5 लाख रुपये का ग्रुप इंश्योरेंस और 1 लाख रुपये का यूनिवर्सल प्रोटेक्शन इंश्योरेंस है. – अजय दीक्षित
हमने सवाल का जवाब पाने के लिए Paisabazaar.com के सीनियर डायरेक्टर गौरव अग्रवाल से संपर्क किया. उन्होंने कहा, “मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप अपने पर्सनल लोन को एक बार में pre-payment करने के अपने फैसले पर आगे बढ़ें. लोन का प्रीपेमेंट करके आप लगभग 64,000 रुपये की इंटरेस्ट कॉस्ट की सेविंग करेंगे जो लाइफ , हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए पर्याप्त कवर खरीदने पर होने वाली प्रीमियम कॉस्ट से कहीं ज्यादा है.”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, pre-payment करने से पहले प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर चार्ज के बारे में अपने बैंक से जरूर पता कर लें. साथ ही अपने पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करने के लिए शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल के लिए अलग से रखे गए अपने इमरजेंसी फंड और सरप्लस का इस्तेमाल करने से बचें. वरना अचानक से आई किसी फाइनेंशियल जरूरत या शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए आपको महंगा लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.”
अग्रवाल ने बताया कि आपके Personal Loan को समय से पहले खत्म करने आपके पर्सनल लोन से लिंक्ड इंश्योरेंस कवर भी समाप्त हो जाएगा, ऐसे इंश्योरेंस कवर की वजह से लोन का pre-payment ना करना समझदारी नहीं है. लोन-लिंक्ड पॉलिसियों के माध्यम से मिला इंश्योरेंस कवर आमतौर पर बैंकों के रिस्क को कम करने के लिए होते हैं और इसलिए ये आपके लिए पर्याप्त नहीं हो सकते हैं. इसलिए, किसी को हमेशा लाइफ, हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर खुद के लिए अलग से खरीदना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।