ज्यादातर लोगों के लिए शादी एक बहुत बड़ा इवेंट होता है. इसलिए लोग शादी के भव्य आयोजन के लिए काफी खर्च कर करते हैं. लेकिन क्या पैसे उधार लेकर शादी का आयोजन करना चाहिए? अगर आप भी वेडिंग लोन (Wedding Loan) लेने के बारे में सोच रहे है तो पहले जान लें इसपर एक्सपर्ट की राय. इंडियालेंड्स द्वारा किए गए एक हालिया सर्वे के अनुसार – लीडिंग डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म में से एक ने खुलासा किया कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी वेडिंग लोन सभी लोन का 33% हिस्सा रहा वहीं पहली लहर के दौरान ये 22% था. इसी तरह, महामारी की दूसरी लहर के दौरान कॉर्पोरेट लोन 16% से बढ़कर 23% हो गया. दिलचस्प बात यह है कि इसी पीरियड में हाउसहोल्ड लोन 40% से गिरकर 24% हो गया.
इस स्टडी में देश के नौ बड़े शहरों – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद और पुणे में अगस्त 2020 से मार्च 2021 और अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 के बीच सैलरी लेने वाले और खुद का बिजनेस करने वाले युवाओं का सर्वे गया. कुल मिलाकर , वेडिंग, बिजनेस, एजूकेशन, ट्रेवल, होम, मेडिकल, टू-व्हीलर और डेट कंसोलिडेशन सहित 9 कैटेगरी में उनकी लोन रिक्वायरमेंट के लिए 11,000 रेस्पोंडेंट का असेसमेंट किया गया था.
वेडिंग लोन एप्लीकेशन में ये बढ़ोतरी महामारी के कारण उनकी शादी के प्लान में एक साल की देरी के कारण हुई. रोजगार की अनिश्चितता के डर से, कोविड की दूसरी लहर ने युवाओं में नई आंत्रप्रेन्योरशिप को जन्म दिया, जिसके चलते स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप के लिए लोन एप्लीकेशन बढ़ गई. यह ध्यान देने वाली बात है कि वेडिंग और कमर्शियल पर्पज के लिए 10% लोन एप्लीकेशन महिलाओं की थी.
वेडिंग के लिए लोन का एवरेज टिकट साइज 4.13 लाख रुपये था, इसके बाद मेडिकल एक्सपेंस 4 लाख रुपये, घर का खर्च 3.43 लाख रुपये और बिजनेस लोन 2.62 लाख रुपये था.
किसी भी तरह का पर्सनल लोन महंगा होता है और इसका इस्तेमाल तभी किया जाना चाहिए जब पैसा जुटाने का कोई और तरीका न हो. जितना हो सके लोन से बचना बेहतर होगा क्योंकि इंटरेस्ट रीपेमेंट के मामले में लोन की कॉस्ट रिलेटिवली ज्यादा है.
माय वेल्थग्रोथ डॉट कॉम के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला ने कहा, “यदि मौजूदा फंड पर्याप्त नहीं हैं, तो उन्हें लोन पर निर्भर रहना पड़ता है. हालांकि, यदि जरूरी हो, तो कोई छोटी अवधि के लोन के बारे में सोचा जा सकता है जहां ओवरऑल इंटरेस्ट पेमेंट लंबी अवधि के लोन से कम होता है. फैक्ट ये है कि वेडिंग एक प्लान्ड ईवेंट हैं, इसलिए फ्यूचर में लोन लेने से बचने लिए कोई भी इसके लिए सेविंग और इन्वेस्टमेंट पहले से शुरू कर सकता है”
शादी कई परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा ईवेंट होता है, और वो इसके लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते. यदि उनके मौजूदा फंड पर्याप्त नहीं हैं, तो उन्हें लोन लेना होगा. हालांकि, ज्यादातर फाइनेंशियल एक्सपर्ट लोन लेने की सलाह नहीं देंगे. NIRA के को-फाउंडर और CEO रोहित सेन ने कहा “NIRA में, हमने पहली की तुलना में दूसरी लहर में वेडिंग के लिए लोन का प्रतिशत काफी ज्यादा देखा.
पिछले साल की तुलना में इस साल प्रतिबंध उतने कड़े नहीं थे, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है. हालांकि यह कहना आसान है कि शादियों पर लोगों को अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए खर्च करना चाहिए लेकिन भारत में बड़ी भव्य शादी करने के लिए अक्सर सामाजिक दबाव होता है”
कोई भी फाइनेंशियल एक्सपर्ट आपको कहेगा कि शादी की शुरुआत अपने पुराने सभी डेट को चुका कर करें यानी, सुनिश्चित करें कि आपके सभी उधार चुकता हो गए हैं और आप अपने रिश्ते की शुरुआत में अपने साथी पर अपना कोई फाइनेंशियल बर्डन नहीं डाल रहे हैं.
कैशबीन के CEO रघुवीर गखर ने कहा, “सबसे अच्छी योजना शुरुआती योजना है, इसलिए यदि आप जल्दी MF या SIP शुरू कर सकते हैं, तो आप अपनी शादी तक फाइनेंशियली काफी अच्छी स्थिति में होंगे.”
अधिकतर परिवार अपने बच्चों की शादी के लिए सालों पहले से सेविंग करना शुरू कर देते हैं, जब वो बड़ा दिन आता है, तब उन्हें लगता है जुटाया गया धन पर्याप्त नहीं है और वो इस कमी को पूरा करने के लिए लोन लेने की ओर दौड़ पड़ते हैं.
फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय है कि वेडिंग लोन का बेस्ट ऑल्टरनेटिव है कि आप रेगुलर सेविंग और इन्वेस्टमेंट करके अपने दम पर एक कॉर्पस बनाए. एकम्यूलेटेड सेविंग जो निकट भविष्य में आवश्यक नहीं है, उसका इस्तेमाल भी वेडिंग लोन की जगह किया जा सकता है.
चेतनवाला ने समझाया, “अगर शादी एक साल में होने की उम्मीद है, तो कोई कम अवधि के डेट फंड में रिकरिंग डिपॉजिट या SIP कर सकते हैं. यदि वेडिंग अमाउंट बहुत बड़ा है, तो वो कुछ समय के लिए अपने लॉन्ग टर्म गोल के लिए इन्वेस्टमेंट रोक सकते हैं और उस पैसे का इस्तेमाल शादी में कर सकते हैं ”
गखर ने कहा, “पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड, प्रॉपर्टी या फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लोन लिया जा सकता है”
कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन लोन के लिए कितना भी आकर्षक विज्ञापन क्यों न दें, याद रखें हमेशा इससे बेहतर कोई और तरीका होता है. 12-60 महीने के फ्लेक्सिबल टेन्योर के लिए आमतौर पर, शादी के लिए पर्सनल लोन 50,000 रुपये से 50 लाख रुपये के बीच मिल सकता है. लेकिन इसे लेने से पहले दो बार सोचें क्योंकि वेडिंग लोन पर इंटरेस्ट रेट 11% से लेकर 24% तक होता है.
सेन ने कहा, “शादी के लिए सेविंग करने के कई बेहतर तरीके हैं, उदाहरण के लिए, फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल जो एक समय बाद काफी अच्छा रिटर्न देते हैं, लेकिन जब तक शादी के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव नहीं होता है, तब तक वेडिंग लोन की डिमांड बनी रहेगी ”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।