Shopping Offers: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं. दोनों बैंकों ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि SBI YONO App भारतीय स्टेट बैंक का Official Banking App है, जिसकी मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए. अकाउंट खोलने, पैसे ट्रांसफर करने से लेकर शॉपिंग करने तक इसके तमाम फायदे होते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शॉपिंग करने पर 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं एसबीआई की योनो ऐप पर आपको अधिकतम 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर कुछ समय के लिए ही है.
Electrifying offers!
Shop on Flipkart through YONO SBI and enjoy upto 75% off on TV and Appliances. Download the app now: https://t.co/YibUVRjrXk#Flipkart #Offers #YONOSBI #YONO #Shopping #TV #Electronics pic.twitter.com/gbNRWMqY7C
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 25, 2021
It’s raining offers this monsoon with #ICICIBankMonsoonBonanza! Enjoy exciting cashbacks and discounts on leading brands and e-commerce platforms across an array of categories ranging from work-from-enablers to lifestyle requirements. To know more, visit: https://t.co/EJnqjhN9T9 pic.twitter.com/xTBpmD17ql
— ICICI Bank (@ICICIBank) July 9, 2021
YONO Big Saving Days: योनो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर ऑफर पेश किया गया है. ये ऑफर 29 जुलाई तक मिलेगा. इसमें खरीदारी पर आपको अधिकतम 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. वहीं आईसीआईसीआई की ओर से पेश किए गए ऑफर भी 29 जुलाई तक के लिए हैं. ऐसे में अभी आप इनका फायदा उठा सकते हैं.
योनो ऐप के 3.45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. योनो सुपर सेविंग डेज के तहत यूजर्स को शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत ऑनलाइन शॉपिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य कैटगरी में शॉपिंग की जा सकती है.
योनो ऐप (YONO App) इंस्टॉल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए.
आपके पास अगर Android फोन है तो गूगल प्ले स्टोर से… और अगर I-phone हो तो एप्पल स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको सर्च बार में “SBI YONO App” डालकर सर्च करें. आपके सामने एसबीआई का ऐप आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और फिर इंस्टॉल कर लें. YONO app को इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी अकाउंट और एटीएम की डिटेल डालकर रजिस्टर्ड यूजर बन सकते हैं.
देश में सबसे ज्यादा ग्राहक वाली बैंक एसबीआई ही है और हर बैंक के उपभोक्ता यही चाहते हैं कि उन्हें पैसे जमा करने, निकालने या ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत न हो. घर बैठे या कहीं से भी ऑनलाइन जमा-निकासी या ट्रांसफर करने के उद्देश्य से ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI YONO App लॉन्च किया था. SBI के एमडी (रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी के मुताबिक, केवल 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो चुके, जबकि 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।