Special bank FD schemes: कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों से स्पेशल एफडी स्कीम्स की पेशकश कर रहे हैं, इन स्कीम्स में सामान्य एफडी की तुलना में उच्च ब्याज दर की पेशकश की जाती है. वरिष्ठ नागरिकों को ऐसी योजनाओं में किए गए निवेश पर अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों की स्पेशल बैंक एफडी स्कीम्स के लिए समयसीमा को 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दिया गया है. आइए विभिन्न बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम्स के बारे में जानते हैं.
एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम(SBI Special FD Scheme)
एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर “SBI Wecare” है. सीनियर सिटीजंस को एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में नियमित निवेशकों के लिए उपलब्ध दर से 0.80 फीसद (0.50+0.30) अधिक ब्याज दर मिलती है. वर्तमान में एसबीआई आम जनता को पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसद ब्याज दर प्रदान करता है. जबकि पांच साल या अधिक अवधि वाली स्पेशल एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मौजूदा ब्याज दर 6.20% है.
आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल एफडी (ICICI Bank special FD)
आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम के तहत आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी योजना (ICICI Bank Golden Years FD scheme) शुरू की हुई है. इस FD स्कीम में ICICI बैंक सामान्य FD जमाकर्ताओं की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी पर वरिष्ठ नागरिक से 6.30 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी स्कीम (HDFC Bank Special FD Scheme)
एचडीएफसी बैंक द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए लायी गई स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एचडीएफसी ओल्डर सिटीजन केयर (HDFC Older Citizen Care) है. इस योजना में पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों से 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. इस तरह इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसद है.
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल एफडी स्कीम (Bank of Baroda Special FD Scheme)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) इस योजना में सीनियर सिटीजंस को एक फीसद अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है. यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना में डिपॉजिट करता है, तो स्पेशल एफडी स्कीम के तहत पांस साल से अधिक और दस साल तक की FD के लिए उपलब्ध ब्याज दर 6.25 फीसद होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।