एक अनूठा नियामकीय कदम उठाते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी – SEBI) ने PNB हाउसिंग फाइनेंस को कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में शेयरधारकों की वोटिंग पर आगे बढ़ने से रोक दिया है.
सेबी (SEBI) ने PNB हाउसिंग फाइनेंस को निर्देश दिया है कि वह संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा करे.
इस सौदे के लिए शेयरधारकों की वोटिंग 22 जून को होनी थी. नियामक ने कहा है कि यह कंपनी के अपने संविधान से बाहर की बात है.
एक प्रॉक्सी एडवाजरी (बाहरी निवेश-परामर्शदात्री) कंपनी सहित कुछ हलकों से चिंता जताए जाने के बाद सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की इस सौदे पर नजर है. इस सौदे के तहत अंतत: कार्लाइल ग्रुप पंजाब नेशनल बैंक की सब्सिडियरी PNB हाउसिंग फाइनेंस पर कंट्रोल हासिल कर लेगा.
इस मामले पर शेयरधारकों की मंजूरी के लिए बैठक 22 जून मंगलवार को होनी थी.
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि SEBI ने एक चिट्ठी के जरिए शेयरधारकों के मतदान को रोक दिया है. मार्केट रेगुलेटर SEBI का कहना है कि यह कंपनी की अंतर्नियमावली से बाहर है.
PNB द्वारा प्रवर्तित कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस ने कहा है कि उसे इस बारे में सेबी की चिट्ठी 18 जून को मिली है. सेबी ने कंपनी से इस मामले में कानूनी प्रावधानों को पूरा करने के लिए कहा है.
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी फाइलिंग में कहा है, “कंपनी और इसके बोर्ड ने सेबी की चिट्ठी पर विचार किया है और ये मानना है कि कंपनी ने सभी लागू होने वाले संबंधित कानूनों का पालन किया है. इनमें सेबी के तय किए गए प्राइसिंग रेगुलेशंस और AOA शामिल हैं और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट कंपनी, इसके शेयरहोल्डर्स और सभी संबंधित शेयरहोल्डर्स के हित में है.”
इसमें कहा गया है कि कंपनी इस संबंध में आगे के कदमों पर विचार कर रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।