देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने धनतेरस के दिन अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. दरअसल बैंक की ओर से मंगलवार 2 नवंबर को SBI YONO पर प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन ‘SBI Easy Ride’ लॉन्च किया गया है. इस ऑफर के तहत अब आपको टू-व्हीलर लोन लेने के न तो बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही बैंक जाना होगा. आपको घर बैठे ही SBI YONO के जरिए लोन मिल जाएगा. इस इजी राइड ऑफर के तहत SBI के ग्राहकों को 3 लाख रुपये तक का लोन अमाउंट और गाड़ी की ऑन-रोड कीमत का 85 फीसदी लोन मिल जाएगा.
क्या सुविधाएं मिलेंगी इस लोन में
SBI YONO के जरिए बैंक ब्रांच में जाए बिना भी आपको लोन मिल सकता है. बता दें कि बैंक की ओर से दिए जाने वाले इस लोन की अधिकतम अवधि चार साल है. बैंक की ओर से इस लोन के तहत मिनिमम राशि 20,000 रुपये तय की गई है. बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक राशि सीधे डीलर के अकाउंट में भेज दी जाएगी. वहीं सालाना ब्याज दर 10.5% से शुरू होगी.
देश में 1 करोड़ 10 लाख लोग हर दिन लॉगिन करते हैं YONO पर
SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने एक बयान में कहा है कि हमारा बैंक अपने ग्राहकों को कस्टमाइज प्रोडक्ट्स, सर्विस और परेशानी मुक्त बैंकिंग सर्विस प्रदान करने की लगातार कोशिश कर रहा है. SBI YONO के अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग की सर्विस देती है. उन्होंने बताया कि SBI YONO को नवंबर, 2017 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अभी तक इस ऐप को 8 करोड़ 90 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. वहीं 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार रजिस्टर्ड किया जा चुका है. जबकि इसके 9 करोड़ 10 लाख ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल 2 करोड़ ग्राहक कर रहे हैं. SBI YONO के 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं और उनमें से लगभग 1 करोड़ 10 लाख हर दिन लॉगिन करते हैं.