SBI YONO: अगर आप शॉपिंग (Shopping) करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. शॉपिंग करने के दौरान आप 50% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस समय कई शॉपिंग वेबसाइट की ओर से भी छूट दी जा रही है. वहीं यदि आप भी एसबीआई के बैंकिंग एंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO ऐप यूजर हैं, तो भी आपको शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट पाने का मौका है. स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कॉर्निवाल ‘योनो सुपर सेविंग डेज’ (YONO Super Saving Days) का ऐलान किया है. जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) के नेट बैंकिंग ऐप SBI YONO यूज करने वालों को इसका फायदा मिलेगा. SBI YONO App भारतीय स्टेट बैंक का Official Banking App है, जिसकी मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए. अकाउंट खोलने, पैसे ट्रांसफर करने से लेकर शॉपिंग करने तक इसके तमाम फायदे होते हैं. घर बैठे या कहीं से भी ऑनलाइन जमा-निकासी या ट्रांसफर करने के उद्देश्य से ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI YONO App लॉन्च किया था.
4 फरवरी से 7 फरवरी तक मिलेगा छूट का फायदा SBI YONO ऐप पर यह ऑफर 4 फरवरी से 7 फरवरी तक है. आप इस कॉर्निवाल में अलग-अलग कैटेगरी में शॉपिंग कर सकते हैं. योनो ने अमेजन, ओयो, पेपरफाई, सैमसंग और यात्रा समेत 100 से अधिक टॉप मर्चेंट से भागीदारी की है. शॉपिंग पर आपको 50 फीसदी तक की बंपर छूट मिलेगी. योनो के जरिए आपको सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और घड़ियों पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा भी मिलेगा. वहीं योनो ऐप यूजर्स को पेपरफ्राई से फर्नीचर खरीदने पर 7 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अमेजॉन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक भी मिलेगा.
होटल बुकिंग पर भी मिलेगी छूट उपभोक्ता योनो सुपर सेविंग डेज में ग्राहक ओयो के साथ होटल बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं यात्रा डॉट कॉम के साथ फ्लाइट बुकिंग पर भी 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा, सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और वॉचेज पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा मिलेगा. वहीं, योनो यूजर्स को पेपरफ्राई से फर्निचर खरीदने पर 7 फीसदी अतिरिक्त छूट और अमेजन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा.
गर्मियों की खरीदारी करने का अच्छा मौका : एसबीआई के योनो एप पर चल रहे इस ऑफर में लोगों के पास गर्मियों के लिए कपड़े खरीदने का अच्छा मौका है. अभी बंपर छूट का फायदा उठाकर लोग गर्मियों के स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते है. अगर आपके दोस्त या जानने वाले का जन्मदिन आने वाला है तो भी आप योनो एप पर चल रहे इसऑफर का फायदा उठा सकते हैं. योनो एप के इस ऑफर में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और डिजिटल वॉच खरीदने का भी बेहतरीन मौका है. इन गैजेट की शॉपिंग करने पर लोगों को 15 प्रतिशत तक का डिस्टकाउंट मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।