हममें से अधिकतर लोग घर के बजाय बैंक के लॉकर में अपना कीमती सामान रखना पसंद करते हैं. ज्यादातर बैंकों के ब्रांच (bank branches) आपको ज्वैलरी या अन्य महत्वपूर्ण डाक्युमेंट्स जैसे कीमती सामानों को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित जमा लॉकर (safe deposit lockers)की सुविधा देती हैं. बैंकिंग व्यवस्था में यह लॉकर (Locker) एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल अमूमन मध्यम वर्गीय परिवार करते ही हैं. किसी भी बैंक में लॉकर लेने पर ग्राहकों को सालाना किराए का भुगतान करना होता है. इसके अलावा लॉकर खुलवाने के वक्त लॉक रजिस्ट्रेशन चार्ज भी लगता है.
SBI लॉकर चार्ज
रजिस्ट्रेशन चार्ज: SBI में स्मॉल और मीडियम साइज लॉकर खुलवाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये+GST है. वहीं लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये+GST है. SBI में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये+ GST लगते हैं.
लॉकर का सालाना किराया
स्मॉल साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 1500 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 2000 रुपये प्लस जीएसटी
मीडियम साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 3000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 4000 रुपये प्लस जीएसटी
लार्ज साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 6000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 8000 रुपये प्लस जीएसटी
एक्स्ट्रा लार्ज साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 9000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 12000 रुपये प्लस जीएसटी
पंजाब नेशनल बैंक
रजिस्ट्रेशन चार्ज: PNB में लॉकर के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन चार्ज ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 200 रुपये और शहरी व मेट्रो क्षेत्र में 500 रुपये है. पंजाब नेशनल बैंक में साल में 15 बाहर लॉकर विजिट फ्री हैं. उसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज लगता है.
सालाना लॉकर किराया
स्मॉल साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 1500 रुपये प्लस जीएसटी
मीडियम साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 2000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 3000 रुपये प्लस जीएसटी
लार्ज साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 2500 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 5000 रुपये प्लस जीएसटी
वेरी लार्ज साइज: अर्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 5000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 7500 रुपये प्लस जीएसटी
एक्स्ट्रा लार्ज साइज: अर्धशहरी, ग्रामीण, मेट्रो व शहरी क्षेत्र सभी में 10000 रुपये प्लस जीएसटी
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर के अलग-अलग क्लास हैं.
क्लास A: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 900 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 1500 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास B: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 1000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 2000 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास D: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 1500 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 2800 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास C: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 1700 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 3000 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास E/H-1: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 2200 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 4000 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास G, F व H: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 5500 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 7000 रुपये प्लस जीएसटी
क्लास L1 व L: ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में 8000 रुपये प्लस जीएसटी, मेट्रो व शहरी क्षेत्र में 10000 रुपये प्लस जीएसटी
बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साल में 12 बार लॉकर विजिट फ्री है. इसके बाद 100 रुपये प्रति विजिट का चार्ज देना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।