एसबीआई (SBI) ने पेंशन सेवा पाने वाले लोगों के लिए एक खास सर्विस लॉन्च की है. एसबीआई ने पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए एसबीआई पेंशन सेवा नाम से एक वेबसाइट शुरू की है. पेंशन अकाउंट रखने वालों के लिए शुरू की गई इस वेबसाइट को ऑपरेट करना बहुत आसान है. SBI की इस सर्विस का लाभ पेंशन लेने वाले 54 लाख लोगों को मिलेगा. इस बात की जानकारी SBI ने ट्वीट कर दी.
SBI पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके रक्षा, रेलवे, डाक, टेलीकॉम और सिविल डिपार्टमेंट से करार हैं. कई राज्य सरकार के विभाग के कर्मचारियों की पेंशन भी इस बैंक से प्रोसेस होती है. SBI की नई पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन करके पेंशनर्स पेंशन संबंधी सारी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. इस पेंशन वेबसाइट के जरिये एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड की जा सकती है. पेंशन स्लीप या फॉर्म 16 भी डाउनलोड भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. पेंशन प्रोफाइल डिटेल, लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस और लेनदेन से संबंधित सारी डिटेल इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी.
अगर आप इस पेंशन सेवा सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको पहले खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए सबसे पहले https://www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा और ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा. अब कम से कम पांच कैरेक्टर वाली यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी. इसके बाद अपना पेंशन खाता नंबर, जन्मतिथि, पेंशन का भुगतान करने वाली बैंक का ब्रांच कोड और ब्रांच में रजिस्टर अपनी ईमेल आईडी डालें. ये जानकारी डालने के बाद नया पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म करें. अब कोई भी दो प्रोफाइल प्रश्न चुनकर उनका जवाब दें और रेफरेंस के लिए इसे सेव करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद पेंशनर की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा. जिसमें अकाउंट एक्टिवेशन के लिए एक लिंक मौजूद होगा. अकाउंट एक्टिव हो जाने पर पेंशनर रजिस्टर्ड आईडी व पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
Good news for all Pensioners! We have revamped our PensionSeva website for you to manage all your pension related services with ease.
Click here: https://t.co/pM0XAgLalK #PensionSeva #Pension #SBI pic.twitter.com/mRWNlol99t
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 13, 2021
अगर पेंशनर SBI की पेंशन सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं तो आप SBI को अलग-अलग माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. आप SMS कर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको UNHAPPY लिखकर 8008202020 पर SMS करना होगा.
वहीं आप 24 घंटे में से कभी भी कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ये नंबर हैं 18004253800/1800112211/1800110009 या 080-26599990
इसी के साथ बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर या फिर gm.customer@sbi.co.in / dgm.customer@sbi.co.in को ईमेल भेजकर भी शिकायत कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।