कोरोना महामारी के चलते सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने जनता के लिए बैंकिंग आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशन लेने वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) को वीडियो कॉल पर पेश करने की सुविधा लाई है. इसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी.
पेंशनधारक कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, आइए जानते हैं इसके 9-स्टेप.
9 स्टेप में मिल जाएगी पेंशन
स्टेप 1 – सबसे पहले SBI पेंशन सेवा की वेबसाइट www.pensionseva.sbi पर लॉगइन करें.
स्टेप 2 – वहां ‘वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट’ या VLC सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – एक नया विंडो खुलकर आएगा, जिसमें SBI से जुड़े पेंशन अकाउंट का नंबर डालना होगा.
स्टेप 4 – खाता से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे डालकर आगे बढ़ें.
स्टेप 5 – फिल ‘आय एम रेडी’ पर क्लिक करें. साथ में अपना पैन कार्ड तैयार रखें.
स्टेप 6 – बैंक आपसे वीडियो कॉल शुरू करने की अनुमति मांगेगा. उसपर ‘ओके’ का बटन दबाएं.
स्टेप 7 – SBI का अधिकारी कुछ देर में आपसे जुड़ेगा. आप चाहें तो तुरंत के बजाय दिन में किसी और समय के लिए भी मीटिंग तय कर सकते हैं.
स्टेप 8 – मीटिंग शुरू होने पर आपकी स्क्रीन पर 4 अंकों का डिजिट कोड आएगा. इसे अधिकारी को बताएं.
स्टेप 9 – उन्हें अपना पैन कार्ड दिखाएं. अधिकारी पैन कार्ड और आपकी फोटो खींचेंगे. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.