अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो देर न करें. एसबीआई ने ऐसे लोगों के लिए योजना लाकर बड़ा मौका दे रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रीन कार लोन योजना (SBI Green car Loan) के तहत लोगों को सस्ता और आसान लोन मुहैया कराएगी. बैंक का दावा है कि कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा. बैंक का दावा है कि इस योजना के तहत पेट्रोलियम ईंधन की कारों के मुकाबले कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और प्रदूषण को लेकर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रुख कर रहे हैं. पहली बार ऐसा मौका आया जब बाइक से लेकर कार की जमकर बिक्री हुई. इसे देखते हुए अब देश की नामी कंपनियां इलेक्ट्री कार और बाइक के विस्तार को बढ़ाने पर जोर दे रही है.
खास बात ये है कि बैंक इलेक्ट्रिक कारों के लिए लोन पर कोई फाइल चार्ज वसूल नहीं कर रहा है. यानी ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस पर आपको यह लोन उपलब्ध होगा. प्रोसेसिंग फीस में छूट 31 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी.
इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने के लिए SBI Green car Loan की ब्याज दरें अन्य ऑटो लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम हैं. ग्रीन कार लोन 3 साल से लेकर 8 साल तक के लिए मुहैया कराया जा रहा है. इस ऑफर के तहत कार या बाइक की ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी लोन लिया जा सकता है.
वहीं योजना के तहत ब्याज की दरें अन्य ऑटो लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने के बारे में प्लान बना चुके हैं तो जरूर एसबीआई के इस योजना का लाभ जरूर उठाए.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी. सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम कर रही है. सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति किमी लागत पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम होगी. कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज 1 रुपया प्रति किलोमीटर की दर से भी यात्रा कराएंगे. उन्होंने कहा कि बस कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी के बजट में होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021