जब दुनिया में सब डिजिटल हो रहा है तो फिशिंग और स्पूफिंग सबसे आम शब्द बनते जा रहे हैं जो हर दिन लोगों को सुनने को मिल रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को ना सिर्फ ऐसे फ्रॉड के प्रति आगाह किया है बल्कि, ग्राहकों के लिए ऐसे प्रोडक्ट भी लाएं हैं जिससे वे खुद को साइबर अटैक से बचा सकते हैं.
SBI ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एनएफसी (NFC) यानी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. ये है तो सामान्य चिप वाला प्लास्टिक कार्ड लेकिन इसके साथ ही इसमें एडवांस एनएफसी टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर सुरक्षा भी दी जा रही है.
NFC से लैस कार्ड में कॉन्टेक्टलेस ट्रांजैक्शन एक खास फीचर है. ऐसे समय में जब देश में महमारी का संकट फैला हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग वक्त की जरूरत है तब ये कार्ड इस फीचर के जरिए लोगों की संपर्क में आने से बचा रहे है जो बाद में दिक्कत खड़ी कर सकता है.
इसके साथ ही इस कार्ड से रिमोर्ट मीडियम से एक बार में केवल 2000 रुपये का ही ट्रांजेक्शन हो पाएगा.
Make safety your priority.
Choose to make contactless payments with NFC enabled Debit Cards.#SBIAapkeSaath #StayStrongIndia #Unite2FightCorona #TeamSBI #StaySafe pic.twitter.com/hacWy11AQ4
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 10, 2021
NFC को चालू या बंद करने के लिए ग्राहक को इन स्टेप्स का पालन करना होगा.
ग्राहक को SBI के ई-सर्विस कॉर्नर पर विजिट करना होगा. ग्राहक एटीएम कार्ड लिमिट, इस्तेमाल में कोई बदलाव की सर्विस चालू या बंद इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं.
कैश ट्रांजेक्शन की सीमा के साथ ही इसमें आप दिनभर की सीमा भी तय कर सकते हैं. आप एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये की सीमा तय कर सकते हैं, और एक ट्रांजेक्शन में अधिकतम सीमा 2,000 रुपये तक रख सकते हैं.
NFC डाटा ट्रांसफर करने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करता है. टैप-टू-पे भी इस NFC के जरिए ही बिना किसी तार के पेमेंट ट्रांजमिट करता है.
NFC सुविधा फिलहाल चुनिंदा SBI डेबिट कार्ड पर ही है जिसे ग्राहक अपने मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चालू या बंद कर सकते हैं. एक्टिवेट करने के बाद ग्राहक टैप एंड पे फीचर का इस्तेमाल पॉइंट ऑफ सर्विस मशीन पर कर सकते हैं.
पेमेंट की जानकारी एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में साझा होती है जिससे ट्रांजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।