SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. इसमें बैंक (SBI) ने बताया है कि ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आपका भी बैंक (SBI) में अकाउंट है और आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ज्यादा कर रहे हैं. इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं. इसे लेकर बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों को सावधान किया जा रहा है. अभी हाल ही के दिनों में कई साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाया है.
जारी किया अलर्ट
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क (SBI Alert) रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस (SMS) या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो.
बैंक ने की अपील
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को भेजे गए एक संदेश में कहा, हम अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह देते हैं.
शेयर करें ये जानकारी
बैंक ने ग्राहकों से जन्म तिथि, डेबिट कार्ड का नंबर, डेबिट कार्ड का पिन एवं सीवीवी, ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा न करने को कहा और साथ ही कहा कि वे एसबीआई, रिजर्व बैंक, पुलिस या केवाईसी प्राधिकरण की ओर से फोन करने की बात करने वाले ठगों से सावधान रहें.