देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को उनके अकाउंट में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. वहीं बैंक ने साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. दरअसल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. बैंक ने लिखा कि अगर आपके अकाउंट में किसी भी प्रकार की संदिग्ध एक्टिविटी की शंका आपको है तो इसकी तुरंत इसकी शिकायत दें.
बैंक ने ट्वीट में जानकारी दी कि बैंकिंग सुविधा लेने वाला कोई भी ग्राहक अकाउंट में संदिग्ध गतिविध होने पर http://cybercrime.gov.in इस वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसी के साथ ही ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर भी अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इसी के साथ आपकी जानकारी के बिना SBI डेबिट कार्ड से पैसे निकलते हैं या फिर आपकी इंटरनेट बैंकिंग से कोई ट्रांजेक्शन होता है, जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो आप तुरंत 1800111109 पर कॉल कर अपने डेबिट कॉल को ब्लॉक करा सकते हैं. इतना ही नहीं इस नंबर पर कॉल कर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में हुए फ्रॉड की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. आंकड़ों की मानें तो अब तक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वाले लोगों के तीन लाख तेरह हज़ार रुपये बचा पाने में बैंक सफल रही है.
SBI advises you not to ignore any suspicious activity in your account. Stay alert and report #CyberCrimes here – https://t.co/3Dh42iwLvh #SBIAapkeSaath #SBI #StaySafe #StayVigilant #SafetyTips #OnlineSafety pic.twitter.com/68kq7vIury
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 2, 2021
SBI का कहना है कि देश में बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों के बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके अकाउंट को खाली करा सकती है. जालसाज आपके खाते में सेंध लगाने के नए-नए तरीके तलाशते रहते हैं. इसलिए किसी भी फिशिंग मैसेज या मेल पर क्लिक ना करें और सावधान रहें. दिनों-दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए ही बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसी के साथ लोगों को लगातार जागरूक करने का काम भी बैंक की ओर से किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।