स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अब जगह-जगह ADW मशीनें लगाई हैं. इन मशीनों की खासियत है कि इसमें आप कैश निकालने के साथ जमा भी कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) ने इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी है. अगर आप भी एसबीआई (SBI) के कस्टमर हैं तो अपने घर के पास में लगी एडीडब्ल्यू मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि ये ADW मशीनें क्या हैं और किस तरह से काम करती हैं.
बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मशीन को लेकर जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि देशभर में 13 हजार से ज्यादा जगहों पर ये मशीनें लगाई गई है, जहां से पैसे भी विड्रॉल किए जा सकते हैं. बैंक ने इस मशीन को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- अपना टाइम और जरूरी चीजों के लिए बचाकर रखिए. अगली बार कैश निकालना हो तो ADWM पर जाएं.
जाने क्या होती है ADWM?
यह एटीएम की तरह ही एक मशीन होती है. इस मशीन के जरिए पैसे निकालवाने के बजाय पैसे जमा करवाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. यानी आप बैंक में जाए बिना यहां से कैश पैसे एसबीआई के किसी भी अकाउंट में जमा करवा सकते हैं. लेकिन, अब इन मशीनों के जरिए पैसे निकाले भी जा सकते हैं और बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वहां से पैसे भी निकाले जा सकते हैं. इन मशीन का पूरा नाम ऑटोमैटेड डिपॉजिट एंड विड्रॉल मशीन है. अभी तक इसका इस्तेमाल पैसे जमा करवाने के लिए होता था.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 30, 2021
इस मशीन के जरिए पैसे निकालने का कोई अलग तरीका नहीं होता है. जिस तरह से आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, आप उसी तरह से इस मशीन से भी पैसे निकाल सकते हैं. इसमें पैसे निकालने का प्रोसेस अलग नहीं होता है.