स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की है. 1 जुलाई से बैंक (SBI) कई कामों के लिए आपसे चार्ज वसूलेगा. इसमें चेक बुक से लेकर एटीएम से किया गया ट्रांजेक्शन तक शामिल है. सर्विस चार्ज में हुए बदलाव के तहत बैंक एक तारीख से इन कामों के लिए 15 से 75 रुपये तक का शुल्क वसूलेगा. अब बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट होल्डर से एक महीने में चार मुफ्त लेनदेन से अधिक नकद निकासी पर शुल्क लेगा.
इन कामों के लिए लगेगा 15 रुपये शुल्क
एसबीआई के मुताबिक, वह ब्रांच, SBI ATM या अन्य बैंक के एटीएम से चार मुफ्त नकद निकासी से अधिक लेनदेन के लिए प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये शुल्क लेगा और इस पर जीएसटी अतिरिक्त होगा. एसबीआई ने कहा, ‘‘चार मुफ्त नकद निकासी (एटीएम और शाखा सहित) से अधिक लेनदेन पर शुल्क वसूल किया जाएगा.’’
10 चेकबुक होंगे फ्री
इसी तरह चेक बुक सेवाओं के लिए एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक निशुल्क होंगे और उसके बाद चेकबुक के 10 पन्नों पर 40 रुपए और 25 पन्नों पर 75 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. इसके लिए जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा. एसबीआई ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को चेक बुक सेवाओं पर छूट दी गई है.
प्रति ट्रांजैक्शन 17.70 रुपए वसूलता है SBI
उस रिपोर्ट में कहा गया था कि चार फ्री ट्रांजैक्शन के बाद SBI प्रति ट्रांजैक्शन 17.70 रुपए का चार्ज वसूलता है. BSBDA अकाउंट होल्डर से चार्ज वसूली का बैंकों का फैसला सितंबर 2013 में RBI के एक फैसले से प्रभावित है. रिजर्व बैंक ने कहा था कि बेसिक सेविंग अकाउंट होल्डर्स भी चार बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन कर सकत हैं.
Published - June 29, 2021, 05:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।