SBI: कोरोना के समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. देश का सबसे बड़ा बैंक आपको घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधा मुहैया करा रहा है.
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप सर्विस सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत आप विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं.
कोरोना महमारी के इस दौर में लोग अपने घरों से कम बाहर निकलें और बैंकों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए ही एसबीआई ने इस डोरस्टेप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की है.
डोर स्टेप सर्विस के तहत घर बैठे ही चेक, ड्राफ्ट, आईटी चालान, पे ऑर्डर, नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
हालांकि एसबीआई द्वारा दी जा रही इस सेवा के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800 1037 188, 1800 1213 721 पर फोन करके भी इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
इस सेवा के लिए रजिस्टर कराने वाले एसबीआई के ग्राहक चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट और IT चालान की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
साथ ही इसमें आपको टर्म डिपाजिट पर्ची, अकाउंट स्टेटमेंट, टीडीएस, फॉर्म 16 सर्टिफिकेट, नकद निकासी और पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की भी सुविधा दी जा रही है.
एसबीआई कार्ड (SBI card) और फैबइंडिया (Fab India) ने एक विशेष को-ब्राण्डेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (Co branded Credit Card) जारी करने का ऐलान किया है. इस कार्ड के इस्तेमाल पर यूजर्स को कई तरह के फायदे होने वाले हैं.
यह दो वैरिएंट्स में आता है- फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और फैबइंडिया एसबीआई कार्ड. नये को-ब्राण्डेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड में खर्चों की विभिन्न श्रेणियों पर वैल्यू बैक के साथ रिटेल खर्चों पर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के रिवार्ड्स पॉइंट्स का मेल है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।