Rules Changes from 1st July: 1 जुलाई से आम लेन-देन के शुल्क में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा. आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. जिससे आप अपना बजट संभाल सके. आइए आपको बताते हैं बैंक किस सेवा पर अब कितना शुल्क वसूल करेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मूल बचत खाताधारकों को बैंक के एटीएम (ATM) के साथ-साथ शाखाओं से अब केवल चार मुफ्त कैश विड्रॉल की अनुमति है. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक ऋणदाता ग्राहकों से मुफ्त लेनदेन की सीमा के बाद हर लेनदेन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी लेगा.
वहीं बीएसबीडी खाताधारकों के लिए गैर-वित्तीय लेनदेन और ट्रांजेक्शन लेनदेन, शाखाओं, एटीएम (ATM), सीडीएम (CDM – cash dispensing machines) पर मुफ्त होंगे.
SBI के बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स को 1 जुलाई से चेक बुक के लिए अब ज्यादा चार्ज देना होगा. बैंक के मुताबिक, ग्राहक एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक लीव्स (check leaves) का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ज्यादा जरूरत के लिए, बैंक ने बाद की 10 लीव्स पर 40 रुपये प्लस जीएसटी (GST) और 25 लीव्स की चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी (GST) निर्धारित किया है.
जिन्होंने पिछले दो वर्षों से आयकर रिटर्न (ITR) जमा नहीं किया है, कल से सरकार ने उन लोगों के लिए सोर्स पर उच्च कर कटौती (TDS) दर लगाने का फैसला किया है. ये नियम उन टैक्सपेयर्स पर लागू होगा, जिनका टीडीएस (TDS) हर साल 50,000 रुपये से ज्यादा काटा जाता है. इसे वित्त अधिनियम, 2021 द्वारा आयकर नियमों में शामिल किया गया है.
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया है. हालांकि इन तीनों बैंकों के चेक आज की तारीख तक मान्य हैं. 1 जुलाई से तीनों बैंकों के ग्राहकों को यूनियन बैंक के उन चेकों का इस्तेमाल करना होगा जिनमें नई सुरक्षा विशेषताएं हैं.
इसलिए इन दोनों बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक लेनी होगी वरना कल से मौजूदा चेक काम नहीं करेगा.
सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को नए IFSC कोड मिलेंगे क्योंकि बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है. केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के सभी खाताधारकों से नए IFSC कोड लेने की अपील की है ताकि लेनदेन सुचारू रूप से किया जा सके.
कल से सिंडिकेट बैंक के सभी ग्राहकों को केनरा बैंक के नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।