बैंक से पैसा ट्रांसफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आने वाले दिनों में रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) से पैसा ट्रांसफर नहीं है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगी. उसमें भी 24 घंटे में से महज 14 घंटे के लिए सर्विस को बंद किया जा रहा है. 18 अप्रैल यानी रविवार के दिन RTGS service को 14 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दी है. पिछले साल ही आरटीजीएस को 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था. आरबीआई ने इस संबंध में लिखित सूचना जारी की है.
RBI के मुताबिक, बैंक अपने ग्राहकों को इस संबंध में अलर्ट भेज सकते हैं. दरअसल, सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए RTGS सर्विस को बंद किया जाएगा. लेकिन, इस दौरान पैसा ट्रांसफर करने के दूसरे विकल्प खुले रहेंगे. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम सामान्य रूप से काम करता रहेगा. हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं.
अभी तक सिर्फ बैंकों को RTGS और NEFT पेमेंट सर्विस के इस्तेमाल की अनुमति थी. लेकिन, पिछले हफ्ते RBI ने नॉन बैंक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स के लिए भी NEFT और RTGS service शुरू की है. अब प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI), कार्ड नेटवर्क और ATM ऑपरेटर रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) प्लेटफॉर्म भी NEFT और RTGS मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RTGS मनी ट्रांसफर- समझिए क्या है यह सर्विस और कितना लगता है चार्ज
क्या है RTGS सर्विस? रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, ये पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है. NEFT से पैसे भेजने के बाद क्रेडिट होने में थोड़ा समय लगता है. वहीं, इस सर्विस से तुरन्त पैसा पहुंचता है. RTGS service का इस्तेमाल बड़ी रकम यानि 2 लाख से ऊपर की रकम भेजने के लिए किया जाता है. अगर किसी कारण पैसे दूसरे के अकाउंट में नहीं पहुंचते तो सारी रकम आपके अकाउंट में वापस भेज दी जाती है. सर्विस का इस्तेमाल कोई भी अकाउंट होल्डर कर सकता है.
कैसे करते हैं RTGS? आरटीजीएस आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कर सकते है. घर बैठे तत्काल मनी ट्रांसफर कर सकते है. ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में आप RTGS वाला ऑप्शन चुने और beneficiary की बैंक डिटेल डालकर add करें. उसके बाद जितनी रकम भेजनी है वो भरे और सब्मिट कर दें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।