देश में डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के मकसद से रिजर्व बैंक (RBI) अपना पहला ग्लोबल हैकाथॉन (Hackathon)आयोजित कर रहा है. इस हैकाथॉन में भाग लेने वाले लोगों को 40 लाख रुपये जीतने का मौका मिलेगा. इस हैकाथॉन की घोषणा करते हुए RBI ने बताया कि इस इसका नाम ‘हार्बिंजर 2021’ रखा गया है. इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे. RBI ने कहा कि डिजिटल भुगतान को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना इसकी विषयवस्तु रखी गई है.
क्या करना होगा प्रतिभागियों को?
बीते मंगलवार को इस हैकाथॉन की घोषणा करते हुए RBI ने बताया कि इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच वंचित तबके तक पहुंचाने के साथ ही पेमेंट सिस्टम को सरल और लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के सुझाव देने होंगे. इसी के साथ डिजिटल भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने से जुड़े मुद्दों की पहचान करने के साथ उनके समाधान पेश करने होंगे.
इतने रुपये को मिलेगा इनाम
RBI ने बताया कि हार्बिंजर 2021 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने इनोवेटिव समाधान दिखाने के साथ ही उद्योग के जानकारों का मार्गदर्शन हासिल करने का भी मौका मिलेगा. एक ज्यूरी हर एक वर्ग में विजेताओं का चयन करेगी. पहला स्थान पाने वाले को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.