RBI Monetary Policy Update: होम लोन व कार लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें मौजूदा गिरी हुई ब्याज दरों पर ही लोन मिलेगा. भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस बार भी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की बैठक के नतीजे सामने आ गए हैं. एमपीसी की बैठक में RBI ने ब्याज दरों में फिर से कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4 फीसद और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसद पर बरकरार रखा है. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की यह द्विमासिक तीन दिन की बैठक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक चली है.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी में ग्रोथ (GDP Growth) के अनुमान को भी 9.5 फीसद पर बरकरार रखा है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जून महीने में आर्थिक गतिविधियां मोटे तौर पर मौद्रिक नीति समिति की अपेक्षाओं के अनुसार ही रही हैं और अर्थव्यवस्था COVID-19 की दूसरे लहर के प्रकोप से उबर रही है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सीपीआई मुद्रास्फीति के 5.7% पर रहने का अनुमान है. Q2 में 5.9%, Q3 में 5.3% और Q4 में 5.8% के साथ जोखिम व्यापक रूप से संतुलित हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति का अनुमान 5.1% है.”
Published - August 6, 2021, 10:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।