RBI Credit Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने आज की पॉलिसी बैठक के बाद रेपो रेट (Repo Rate) और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है तो वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी रहेगी. शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (Monetary Policy Committee) की बैठक के फैसला का ब्यौरा देते हुए कहा कि महंगाई दर 6 फीसदी के स्तर से नीचे है और अब ग्रोथ के लिए आउटलुक भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आगे भी जब तक जरूरी होगा मॉनेटरी पॉलिसी का रुख ‘एकोमोडेटिव’ (Accomodative) रहेगा.
रिजर्व बैंक गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांता दास ने कहा कि इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत मजबूत हुए हैं और लगातार कई सेक्टर्स की स्थिति सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा कि इस वक्त तेजी से ग्रोथ पर ही फोकस है.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का आउटलुक जारी किया है. शक्तिकांता दास ने कहा कि साल 2020 ने हमारी क्षमता की परीक्षा ली है लेकिन साल 2021 इकोनॉमिक ग्रोथ का नया युग होगा.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 की दूसरी छमाही में रिटेल महंगाई यानि CPI का अनुमान 5.2-4 फीसदी से बढ़ाकर 5.3-5 फीसदी कर दिया है. वहीं इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिटेल महंगाई 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है. रिजर्व बैंक के लिए रिटेल महंगाई का कंफर्ट जोन 4 से 6 फीसदी के बीच है.
गवर्नर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत उठाए राहत के कदम का असर दिखने लगा है. बजट पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजट ऐलानों से हेल्थ और इंफ्रा सेक्टर को मजबूती मिलेगी. इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेतों में उन्होंने हाल के महीनों में बढ़े FPI और DI निवेश भी गिनाएं.
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी रिकवरी देखने को मिली है जहां पहली तिमाही के 47.3 फीसदी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के मुकाबले दूसरी तिमाही में ये 63.3 फीसदी रहा है. यानि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर अब लगभग अपनी दो तिहायी क्षमता पर काम कर रहा है.
शक्तिकांता दास ने देशभर में कोरोना वैक्सिनेशन ड्राइव की भी सराहना की.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।