रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी (HDFC) को एक बड़ी राहत दी है. दरअसल RBI ने बैंक के क्रेडिट कार्ड(credit card) जारी करने पर पिछले 8 महीने से लगा बैन हटा दिया है. RBI के इस फैसले पर HDFC बैंक ने बुधवार को कहा कि RBI ने नए कार्ड जारी करने के लिए बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों में राहत दी है. पिछले दो सालों से HDFC बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेस में आने वाली परेशानी के कारण RBI ने दिसंबर और फरवरी में आदेश जारी कर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. इसी के साथ बैंक को कोई भी नया डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च करने से भी रोक दिया गया था. ऐसे में देश में क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वालेे सबसे बड़े बैंक HDFC को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
HDFC बैंक के कहा कि, हम आपको बताना चाहते हैं कि RBI ने 17 अगस्त 2021 को एक लेटर जारी कर बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील दी है. HDFC बैंक के मुताबिक RBI की अगली समीक्षा तक डिजिटल 2.0 के तहत नियोजित डिजिटल कारोबार गतिविधियों के तहत नई पेशकश पर प्रतिबंध जारी रहेंगे. बैंक ने कहा, हम RBI के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे और सभी मानकों पर अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
बैंक के क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पिछले 8 महीने से लगा बैन हटा गया है. हालांकि HDFC बैंक देश में क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाला सबसे बड़ा बैंक है. जून तक बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1.48 करोड़ थी. नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगने के कारण पिछले कुछ महीनों में HDFC बैंक की बाजार में हिस्सेदारी कम हुई है. जहां दिसंबर में उसकी कुल कार्ड बेस 15.38 मिलियन था जो जून में घटकर 14.82 मिलियन रह गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।