पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. अगर आपका भी खाता इसमें है तो क्या आप बैंक की ओर से किए गए तीन बड़े ऐलान के बारे में जानते हैं? पंजाब नेशनल बैंक के कुल 19 करोड़ ग्राहक हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में अपनी सभी एफडी (फिक्स्ड डिपोजिट) रेट्स में बदलाव किया है. वहीं डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर भी बैंक ने ग्राहकों को नए ऑफर दिए हैं.
7 दिन से 10 साल की अवधि वाली सभी FD पर पीएनबी 2.9 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी तक की ब्याज दे रहा है. 7 से 45 दिन की एफडी कराने पर पीएनबी 2.9 फीसदी का ब्याज और एक साल कम की एफडी कराने पर बैंक 4.4 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. ये नए रेट्स 1 अगस्त 2021 से लागू हो चूके हैं.
3-5 साल और 5-10 साल के बीच FD की ब्याज दर को 5.25 फीसदी प्रति वर्ष पर फिक्स रखा गया है. PNB के मुताबिक सीनियर सिटिजन के लिए सभी अवधि वाली एफडी के रेट्स में .50 बेसिस प्वाइंट्स या 0.5 फीसदी का इजाफा किया गया है. सात दिन से लेकर 10 साल की अवधि वाली वाली FD पर 3.4 फीसदी से 5.75 फीसदी के बीच ब्याज दर मिलेगी.
हालांकि SBI, ICICI, HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा(BOB) जैसे सभी बैंक, PNB की तुलना में FD पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
PNB ने “ऐ़ड ऑन अकाउंट” सुविधा भी शुरू की है. इस सुविधा के तहत, अधिकतम तीन बैंक एक डेबिट कार्ड के साथ लिंक किए जा सकते हैं. इन तीन अकाउंट्स में से एक प्रीमियम अकाउंट रहेगा. एक ही डेबिट कार्ड से आप किसी भी तीन अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि, एक डेबिट कार्ड पर तीन अकाउंट की सुविधा को बेहद सीमित रखा गया है. ये सुविधा सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर ही मिलेगी. जबकि दूसरे बैंक के एटीएम से मेन अकाउंट के जरिए ही पैसे निकाले जा सकते हैं, अन्य दो अकाउंट्स से नहीं निकाल पाएंगे. साथ ही, बैंक अकाउंट PNB की किसी भी शाखा से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन तीनों अकाउंट एक ही व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर होने चाहिए.
PNB अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए फ्रॉड से बचने की चेतावनियां जारी करता रहता है. हाल ही में PNB ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि जालसाजी करने वाले PNB के आधिकारिक हैंडल के जैसा प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर बैंक के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी करते हैं. @ThePNBIndia के नाम से एक ऐसा ही अकाउंट हमारी जानकारी में आया है. आपसे अनुरोध है कि कभी अपनी निजी जानकारियां बिना वेरिफाई हैंडल्स के साथ साझा न करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।