प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhanmantri Jandhan Yojna) के बारे में कौन नहीं जानता है. करीब छह साल पहले शुरू हुई इस योजना के तमाम लाभ हैं. सबसे बड़ा लाभ तो पिछले साल लॉकडाउन में दिखा. जब केंद्र सरकार ने महिलाओं के खाते में 500-500 रुपये डाले. अगर आप भी जनधन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो अपने सामान्य खाते को ही प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhanmantri Jandhan Yojna) में बदलवा सकते हैं. यह बहुत आसान काम है. इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा. यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा. इस फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.
निश्शुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है. 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. जमा पर ब्याज मिलता है. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है. जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है. जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है. देशभर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है. सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है. मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा. जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
नया जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं, तो बैंक शाखा में जाएं. यहां पर जनधन खाते का फॉर्म भरें. आवेदक का नाम और पता, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय, नॉमिनी, आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.
जनधन योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में शुरू किया था. कमजोर तबके को ध्यान में रखकर शुरू की गई योजना में जीरो बैलेंस खाते खोले गए थे. योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक रिपेार्ट के मुताबिक, अब तक योजना के अंतर्गत 40 करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.
आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट मनरेगा जॉब कार्ड
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।