कोरोना काल में लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन ज्यादा कर रहे हैं. इसी के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. बैंकों में लोगों के साथ चेक फ्रॉड की घटनाएं भी खूब होती हैं. ऐसे में फ्रॉड की घटना न हो इसके लिए बैंक लगातार प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का नाम है ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ (Positive Pay System). यह सिस्टम बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए है. पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) के जरिये ग्राहक चेक से होने वाले ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बना सकते हैं.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि कस्टमर 50 हजार रुपये से ज्यादा के चेक पर इस पॉजिटिव पे सिस्टम का फायदा ले सकते हैं. जिस चेक का स्टेटर अनयूज्ड, ऑलरेडी कंफर्म्ड या पास्ड हो उसे दिए गए अकाउंट नंबर के आधार पर मोबाइल, नेट बैंकिंग, ब्रांच विजिट या कॉल सेंटर के जरिये ही निपटाया जा सकेगा. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक का कंफर्मेशन होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा.
बैंक की ओर से कस्टमर्स को कहा गया है कि चेक जल्दी क्लियर होने के लिए जरूरी है कि उनके अकाउंट में जरूरी राशि जमा हो. अगर कोई चेक 3 महीने से ज्यादा पहले का है तो उसे इस सिस्टम में नहीं लिया जा सकेगा. पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के दौरान एमपिन, पासवर्ड आदि डालना होगा.
पॉजिटिव पे सिस्टम के लिए बैंक को पहले कंफर्म करना होगा जो एम कनेक्ट प्लस, बड़ौदा नेट बैंकिंग, कॉल सेंटर 1800 258 4455, ब्रांच में जाकर, 8422009988 पर एसएमएस कर या व्हाट्सअप बैंकिंग के जरिये हो सकता है. इस कंफर्मेशन के लिए चेक से जुड़े 6 इनपुट देने होंगे. जैसे पेयी का नाम, अमाउंट, खाता संख्या, चेक नंबर, ट्रांजेक्शन कोड और चेक डेट कंफर्मेशन में बताना होगा. कंफर्मेशन के बाद इसे डिलीट या मोडीफाई नहीं कर सकते क्योंकि कंफर्मेशन के बाद ये जानकारी एनपीसीएल को भेज दी जाती है.
We are committed to making your banking transactions secure. And with the Positive Pay System, we are here to offer you protection against cheque frauds. With #BankofBaroda, #StaySafeBankSafe pic.twitter.com/dkWkHz3RqU
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) May 12, 2021
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल के जरिए इस सिस्टम के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने एक ट्वीट में लिखा है, हम आपके बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिये चेक फ्रॉड के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, कस्टमर 50 हजार रुपये से ज्यादा के चेक पर पॉजिटिव पे सिस्टम की सुविधा ले सकते हैं. यह सीटीसी क्लियरिंग के लिए एप्लिकेबल है. कोई चेक जारी करने से पहले इसके बारे में बैंक को बताना होगा.
चेक तभी पास होगा जब क्लियरिंग में दिए गए चेक से उसकी मैचिंग हो पाएगी. कस्टमर की ओर से दिए गए इनपुट का मिलान किया जाएगा. इसके लिए खाते में जमा राशि और सिग्नेचर मैचिंग को देखा जाएगा. हर दिन शाम 6 बजे से पहले के कंफर्मेशन को ही एनपीसीएल को भेजा जाएगा और यह अगले क्लियरिंग सेशन के लिए होगा. इसके बाद के सभी कंफर्मेशन अगले क्लियरिंग सेशन में निपटाए जाएंगे. रिजर्व बैंक ने अपने सभी मेंबर बैंकों को यह सिस्टम पहले ही लागू करने के लिए कहा था लेकिन बैंकों ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।