सरकार जल्द पीएम किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi) योजना की आठवीं किस्त जारी कर देगी. लेकिन खाते में पैसा पहुंचा या नहीं, इसकी जानकारी होनी जरूरी है. हालांकि यह पता करना कोई मुश्किल काम नहीं है. थोड़ी भी तकनीकी समझ हो तो घर बैठे ही इसे पता लगाया जा सकता है. ये कैसे पता करें कि रकम आई या नहीं, आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को योजना शुरू की थी. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से जुड़े 11 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों के खातों में आठवीं किस्त का भुगतान जल्द शुरू होने वाला है. सरकार की इस योजना में देश के किसानों को तीन बार दो दो हजार रुपये के हिसाब से सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. आठवीं किस्त की बात करें तो हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है.
जानकारी गलत होने पर कर सकते हैं बदलाव पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेट्स चेक कर सकते हैं. यहां देख सकते हैं कि आपको अभी तक कितनी किस्तों का भुगतान, अगली किस्त की स्थिति क्या है. अगर लगता है कि जानकारी ठीक नहीं है, तो इसमें बदलाव भी कर सकते हैं.
ऐसे देखें किस्त पहुंची या नहीं पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां दाहिने हाथ पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा. यहां ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें, इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं. इसमें आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिये. इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।