PM Kisan 9th Installment Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थियों के खातों में जल्द ही 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर होने वाली है. अगले हफ्ते इस योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किसान की नौवीं किस्त आएगी. कृषि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी चल रही है.
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत एक वित्त वर्ष में योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये डालती है. किसानों के खातों में यह राशि तीन किस्तों में आती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खातों में डलती है. अगर आपने अभी तक भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो जल्द ही करवा लें, जिससे आपको इस नौवीं किस्त का फायदा मिल जाए.
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन का यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस:
स्टेप 1. सबसे पहले आपको PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
स्टेप 2. यहां आपको Farmers Corner नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा.
स्टेप 3. यहां आपको नीचे की ओर New Farmer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा.
स्टेप 4. अब आप New Farmer Registration ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5. अब नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha दर्ज करना होगा.
स्टेप 6. अब आपको पूछी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी.
स्टेप 7. अब आपको जमीन का ब्योरा देना होगा.
स्टेप 8. इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें.
बता दें कि पीएम किसान पोर्टल के अलावा किसान राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के माध्यम से भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।