UPI Transactions In August: भारत के UPI मार्केट में वॉलमार्ट समर्थित डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe ने अपना नेतृत्व जारी रखा हैं. अगस्त में लेनदेन की मात्रा और मूल्य के मामले में PhonePe ने Google Pay और Paytm सहित प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया है और UPI ईकोसिस्टम में अपनी बादशाहत कायम रखी है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि PhonePe ने अगस्त में 3,01,644.80 करोड़ रुपये के 162.29 करोड़ या 1.63 अरब ट्रांजैक्शंस दर्ज किए. इस अवधि में Google Pay ने 2,44,453.05 करोड़ रुपये के 1234.7 मिलियन या 1.24 अरब ट्रांजैक्शंस पंजीकृत किए थे.
UPI ने 6,39,116 करोड़ रुपये के 3.55 अरब ट्रांजैक्शंस दर्ज किए थे जिसमें पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शंस क्रमशः 194.58 करोड़ और 160.97 करोड़ दर्ज किए गए थे.
बाजार हिस्सेदारी (वॉल्यूम के आधार पर) के मामले में देखें तो PhonePe ने अगस्त में 45.64% की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, जबकि Google Pe ने 34.72% दर्ज की. पिछले महीने में PhonePe और Google Pay की UPI इकोसिस्टम में क्रमशः 45.94% और 34.45% बाजार हिस्सेदारी थी.
PhonePe – 45.64% Google Pay – 34.72% Paytm – 11.91% amazon pay – 1.70% BHIM – 0.74%
जबकि पिछले महीने की तुलना में उनकी बाजार हिस्सेदारी स्थिर रही, लेकिन दोनों ने प्रोसेसिंग संख्या और UPI के माध्यम से लेनदेन की मात्रा के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि Google Pay ने लेनदेन की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ PhonePe को अगस्त में अंतर को चौड़ा करने की अनुमति नहीं दी है.
पहले से ही UPI-केंद्रित भुगतानों से खुद को दूर करने वाली Paytm ने UPI इकोसिस्टम में 11.91% हिस्सेदारी को नियंत्रित करते हुए, अगस्त में 50,021.40 करोड़ रुपये के 42.36 करोड़ ट्रांजैंक्शंस दर्ज किए थे.
गौरतलब है कि PhonePe अगस्त में भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फिनटेक ऐप भी था. प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर PhonePe को महीने के दौरान 95 लाख डाउनलोड मिले, इसके बाद Google Pe को 70 लाख और Paytm को 61 लाख डाउनलोड मिले थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।