PNB check book update: सरकारी बैंकों में बीते दो साल में बड़े बदलाव हुए हैं. कई छोटे कर्जदाताओं का बड़े बैंकों में विलय हुआ है. जो छोटे बैंक बड़े के साथ मर्ज हुए हैं, अगर आप उनके ग्राहक रहे हैं तो दस्तावेजों को बदलवा लीजिएगा. पुराने बैंक से जुड़े डॉक्यूमेंट जल्द अमान्य हो जाएंगे. ऐसा ही ओरियंटल बैंट ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के ग्राहकों पर लागू होगा. दोनों बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ मर्ज हुए हैं. मुख्य रूप से इन दो बैंकों के ग्राहकों को नई चेकबुक इश्यू करानी होंगी क्योंकि पुरानी वाली वैलिड नहीं रह जाएगी. ग्राहक 1 अक्टूबर के बाद से पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. उसे PNB की चेकबुक से बदलना होगा.
PNB ने दी जानकारी
PNB ने ट्वीट किया है, ‘OBC और UBI की चेकबुक की मान्यता 1 अक्टूबर से खत्म हो जाएगी. कृपया नए IFSC और MICR के जरिए इन्हें PNB की चेकबुक से बदल लें. ‘ बैंक ने इस बदलाव की जानकारी ग्राहकों को कई SMS भेज कर भी दी है.
प्रक्रिया
ग्राहक नई चेकबुक के लिए ATM, इंटरनेट बैंकिंग और PNB कॉल सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ग्राहक नजदीकी ब्रांच या PNB ONE ऐप से चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक ने कहा है कि PNB के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर के नई चेकबुक से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का निवारण पाया जा सकता है.