ऐसे वक्त पर जबकि कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है और अलग-अलग राज्य सरकारें लॉकडाउन लगा रही हैं, ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वीडियो के जरिए नो योर कस्टमर (KYC) करना शुरू कर दिया है.
इस सर्विस के साथ अब कोई भी शख्स PNB में घर बैठे अपना बचत खाता खुलवा सकता है. कस्टमर्स को बैंक की किसी शाखा में जाने या फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी.
PNB देश का ऐसा पहला पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है जिसने इस सर्विस को लॉन्च किया है. मंगलवार को PNB ने अपनी इस सेवा को शुरू करने की बाबत ट्वीट किया है.
कुछ दिन पहले ही बैंक ने अपना 127वां फाउंडेशन डे मनाया है.
PNB ने ट्विटर लिखा है, “ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए बहुप्रतीक्षित वीडियो KYC सुविधा में आपका स्वागत है. PNB कस्टमर्स के लिए इस पूरी तरह से डिजिटल सेवा को लॉन्च करने वाला पहला सरकारी बैंक है.”
Welcome the much-awaited #VideoKYC facility for Online Savings Account!
PNB becomes the first Public sector Bank to launch this fully Digital Service for customers. Ab banking karo ghar se.#Covid19 #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/DAIAliUplQ
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 20, 2021
कस्टमर्स को वीडियो KYC पूरी करने के लिए 4 आसान स्टेप्स का पालन करना होगा. नो योर कस्टमर (KYC) सभी कस्टमर्स के लिए एक अनिवार्य प्रक्रिया है. रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के मुताबिक, KYC रेगुलर बेसिस पर अपडेट किया जाना चाहिए. अगर KYC नहीं किया जाता है तो बैंक अकाउंट को फ्रीज कर सकते हैं.
इंडीविजुअल कस्टमर्स पहचान प्रमाण के तौर पर आधिकारिक तौर पर वैध 6 दस्तावेजों में से एक को सबमिट करना होता है. इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आइडेंटिटी कार्ड, मनरेगा के तहत जारी किया गया जॉब कार्ड और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) से जारी पत्र शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।