अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप एसएमएस सुविधा (SMS facility) का लाभ उठा सकते हैं. अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे सिर्फ एसएमएस के जरिए ही आप कई काम निपटा सकते हैं. डेबिट या क्रेडिट कार्ड गुम हो जाए, चेक की टेंशन सताने लगे तो इस मैसेज सुविधा (SMS facility) का लाभ उठाकर बड़े-बड़े काम क्षण भर में निपटा सकते हैं. यह सुविधा लेने के लिए आपको बैंक में अपने खाते का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, SMS बैंकिंग से एकमुश्त कई सुविधाएं ली जा सकती हैं. अगर आपको चेक की पेमेंट रुकवानी हो, अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो या मोबाइल पर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चाहिए हो तो एसएमएस बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह काम बहुत आसान है और पीएनबी के पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
– मोबाइल नंबर अगर बैंक में रजिस्टर हो तो एसएमएस अलर्ट के रूप में कई जानकारी मिलेगी – जब चाहें अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं – यह सेवा लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर मैसेज भेजना होता है – इसके लिए आपको एसएमएस में PNB PROD लिखकर 5607040 नंबर पर भेजना होता है – इस सेवा को लेने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना होता है
कार्ड (एटीएम, पीओएस, ई-कॉमर्स), इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, सीडीएम आदि के ट्रांजेक्शन का एसएमएस अलर्ट मिलेगा. इस सर्विस की सुविधा लेने के लिए सेविंग अकाउंट पर 15 रुपये प्रति तिमाही चुकाने होंगे. सेविंग अकाउट के अलावा अन्य खाते पर 25 रुपये प्रति तिमाही देने होंगे. बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट, जनधन खाता, सीनियर सिटीजन अकाउंट, स्टूडेंट अकाउंट, विद्यार्थी अकाउंट, मित्र अकाउंट, स्टाफ और एक्स स्टाफ के अकाउंट पर यह चार्ज नहीं लगता.
अकाउंट बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट पाने, चेक का स्टेटस जानने, चेक की पेमेंट रुकवाने और हर दिन 5,000 रुपये का फंड ट्रांसफर करने के लिए इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. बैलेंस इनक्वेरी के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL space 16 डिजिट का अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर भेजना होता है. मिनी स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MINSTMT space 16 अंकों का अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर भेज दें. 5000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए SLFTRF space FROM space TO A/C space amount लिखकर 5607040 पर भेज दें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।