Passport Service at Post Office: विदेश मंत्रालय देश भर में विभिन्न पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा चलाता है। भारत में पासपोर्ट आवेदन को और भी आसान बना दिया गया है. भारतीय डाक अब भारत में विभिन्न डाकघरों में पासपोर्ट पंजीकरण और पासपोर्ट आवेदन की सुविधा प्रदान कर रहा है. आवेदक को इसके लिए निकटतम डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससी काउंटर पर जाने की जरूरत होगी.
भारतीय डाक (India Post) ने एक ट्वीट के माध्यम से इस नवीनतम सुविधा के बारे में बताया है. भारतीय डाक ने ट्वीट में कहा, “अब अपने निकटतम डाकघर सीएससी काउंटर (post office CSC counter) पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना आसान हो गया है. अधिक जानकारी के लिए, निकटतम डाकघर पर जाएं.”
अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाएँ। #AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/iHK0oa9lKn
— India Post (@IndiaPostOffice) July 24, 2021
भारत में पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. यह न केवल पहचान प्रमाण है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है. यह कार्डधारक को विदेश यात्रा करने में सक्षम बनाता है और किसी भी विदेशी देश में भारतीय नागरिक होने के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.
पासपोर्ट आवेदन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी:
1. पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, चुनाव मतदाता पहचान पत्र या कोई वैध फोटो पहचान पत्र. 2. उम्र के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आदि. 3. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड. 4. पते का प्रमाण जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन या मोबाइल बिल. 5. बैंक खाते की पासबुक की फोटो. 6. रेंट एग्रीमेंट (यदि लागू हो).
इसके अलावा भी पासपोर्ट आवदेन के लिए अन्य कई दस्तावेजों की जरूरत होती है. बता दें कि विदेश मंत्रालय ने अब सारी पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसलिए यदि आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस निम्न है:
स्टेप 1. पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें.
स्टेप 2. अगर आप यहां रजिस्टर नहीं हैं, तो होम पेज पर ‘New User’ टैब में से ‘Register Now’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4. अब सत्यापन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Register’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5. अब पंजीकृत लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें.
स्टेप 6. लॉगिन करने के बाद दिए गए विकल्पों में से चुनें और ‘Fresh passport/passport reissue’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7. अब आवेदन पत्र में ध्यानपूर्वक आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करने के लिए ‘Upload e-form’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 8. इसके बाद, ‘View Saved/submitted Application’ स्क्रीन पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए ‘Pay and Schedule Appointment’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 9. अंत में आवेदन रसीद का प्रिंटआउट लेने के लिए ‘Print Application Receipt’ लिंक पर क्लिक करें. रसीद में आवेदन संदर्भ संख्या या अपॉइंटमेंट संख्या होती है, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।